Ind vs Eng, India vs England Women’s T20 England Women tour of India Highlights: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 161 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे। भारत की ओर से सबसे अधिक 23 रन शिखा पांडे ने बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा भी 22 बनाने में कामयाब रही।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा था। टैमी ब्यूमोंट के शानदार 62 और कप्तान हीथर नाइट की ताबड़तोड़ 40 रनों की बदौलत इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाने में कामयाब रही।

 

Live Blog

11:16 (IST)04 Mar 2019
इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

टैमी ब्यूमोंट और डेनिएल व्याट ने इंग्लैंड को संभली शुरुआत दिलानने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआती चार ओवर में टीम के लिए 28 रन बना लिए हैं।

11:09 (IST)04 Mar 2019
इंग्लैंड की टीम

टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन विनफील्ड, नताली वैज्ञानिक, लिन्सी स्मिथ, सोफिया डंकले ब्राउन, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रुबसोल, एलेक्स हार्टले, केट क्रॉस।

11:03 (IST)04 Mar 2019
भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इस प्रकार है- स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल। 

10:56 (IST)04 Mar 2019
कोमल को मिल सकती है टीम में जगह

मानसी जोशी की जगह बायें हाथ की गेंदबाज कोमल जनजाद अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर सकती है। तेज गेंदबाजी की अगुआई शिखा पांडे करेंगी। टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनरों को जगह मिली है।

10:45 (IST)04 Mar 2019
हरलीन देओल के पास बड़ा मौका

प्रिया पूनिया और डी हेमलता की जगह टीम में शामिल हुईं हरलीन देओल और भारती फुलमाली भी खुद को साबित करना चाहेंगी।

10:25 (IST)04 Mar 2019
वेदा कृष्णामूति से वापसी की उम्मीद

टीम में वापसी कर रही वेदा कृष्णामूति के प्रदर्शन पर भी निगाहें लगी होंगी जिन्हें 2018 टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया था।

10:16 (IST)04 Mar 2019
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली थी हार

न्यूजीलैंड दौरे पर पहले दो टी20 में मिताली को टीम में जगह नहीं दी गई थी और तीसरे टी20 में 24 रन की उनकी नाबाद पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

09:52 (IST)04 Mar 2019
मिताली राज के प्रदर्शन पर होगी निगाहें

हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में सीनियर खिलाड़ी और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को 3 मैचों की इस सीरीज में अहम भूमिका निभानी होगी।

09:29 (IST)04 Mar 2019
स्मृति मंधाना करेंगी टीम की कप्तानी

टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट से उबर नहीं पाई हैं और उनकी गैरमौजूदगी में लय में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की अगुआई करेंगी जहां उनके पास नेतृत्व क्षमता को साबित करने का मौका होगा।