India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को टी20 सीरीज में भी टेस्ट सीरीज की तरह मात देने को तैयार है। कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए इसके संकेत दिए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को होना है। सभी मुकाबले अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
सीरीज का दूसरा टी20 14 मार्च, तीसरा टी20 16 मार्च, चौथा टी20 18 मार्च और आखिरी और पांचवां टी20 20 मार्च को खेला जाना है। उसके बाद 23 मार्च से तीन मैच की वनडे सीरीज होनी है। विराट कोहली ने टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले 11 मार्च का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस के दौरान चौके-छक्के उड़ाते दिख रहे हैं। विराट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘नया सप्ताह, नया फॉर्मेट, पहले जैसा ही लक्ष्य। चलिए उसे कब्जाते हैं।’ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट भी पक्की कर ली।
विराट कोहली के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दो घंटे के भीतर ही इस पर 18 लाख से ज्यादा लाइक्स और 16 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके थे। बता दें कि टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन शानदार है। उसने पिछले 10 टी20 मैच में से सिर्फ एक हारा है, जबकि 7 में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच टाई रहे हैं।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।
टी20 इंटरनेशनल में 62% है टीम इंडिया का सक्सेस रेट
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 137 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उसने 85 में जीत हासिल की है, जबकि 45 में हार झेली है। तीन मैच टाई रहे हैं और चार मैच का नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच में जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने 163 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 99 जीते हैं, जबकि 59 में हार झेली है।