India vs England (IND vs ENG) T20, ODI, Test Series 2021 Schedule, Squad, Venues: कोविड-19 महामारी के बीच भारत में करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए मंच तैयार है। भारत ने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जनवरी 2020 को खेला था। बेंगलुरु में खेले गए उस वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) फिर से घरेलू सीरीज की मेजबानी को तैयार है।
वैसे भारत ने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला था। दोनों ही टीमों का वह पहला पिंक बॉल टेस्ट था। उस मैच में भारत ने एक पारी और 46 रन से जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत होनी है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाने हैं। हालांकि, कोविड-19 के कारण अब हालात काफी बदल गए हैं। टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर दर्शक नहीं होंगे। पहले टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों का तीन बार कोविड-19 टेस्ट होगा। दोनों टीमें एक ही होटल में ठहरेंगी। टीम होटल में बाहरी लोगों की एंट्री बैन रहेगी।
ये है इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 05-09 फरवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, सुबह 09:30 बजे से
दूसरा टेस्ट: 13-17 फरवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, सुबह 09:30 बजे से
तीसरा टेस्ट: 24-28 फरवरी, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 02:30 बजे से (डे/नाइट टेस्ट)
चौथा टेस्ट: 04-08 मार्च, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद, सुबह 09:30 बजे से
भारत-इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज (सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे)
पहला टी20: 12 मार्च, शाम 07:00 बजे से
दूसरा टी20: 14 मार्च, शाम 07:00 बजे से
तीसरा टी20: 16 मार्च, शाम 07:00 बजे से
चौथा टी20: 18 मार्च, शाम 07:00 बजे से
पांचवां टी20: 20 मार्च, शाम 07:00 बजे से
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज (सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे)
पहला वनडे: 23 मार्च, दोपहर 01:30 बजे से
दूसरा वनडे: 26 मार्च, दोपहर 01:30 बजे से
तीसरा वनडे: 28 मार्च, दोपहर 01:30 बजे से
ये हैं दोनों टीमें:
भारत (पहले दो टेस्ट के लिए): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट की चयन समिति ने पांच नेट गेंदबाजों और पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में भी चुना है।
नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल।
इंग्लैंड (पहले दो टेस्ट के लिए): जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉउले, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स।
कहां देख पाएंगे मैच: फरवरी और मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारत की घरेलू सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। दर्शक डिजनी हॉटस्टार पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम का आनंद उठा सकते हैं। आप लाइव स्कोर और सीरीज से संबंधित ताजा अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी बने रह सकते हैं।