इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुने गए दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जुरेल को इंतजार है कि वह इस सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। यह अलग अनुभव होने वाला है। ध्रुव जुरेल ने क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत में बताया है कि जब उन्हें टीम इंडिया में चुना गया तो उनके फोन पर कॉल्स और मैसेज की बाढ़ सी आ गई थी।
जुरेल को सबसे पहले मैसेज आया था यशस्वी का
ध्रुव जुरेल ने बताया कि मेरे सेलेक्शन के बाद मुझे सबसे पहले मैसेज जिनका आया था उनमें से यशस्वी जायसवाल एक थे। जुरेल ने बताया कि यशस्वी ने मुझे सबसे पहले मैसेज किया था। उन्होंने मुझे बधाई देते हुए लिखा था, “तुम इसके योग्य थे भाई, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।” जुरेल ने बताया कि यशस्वी जायसवाल और वह अंडर-19 के दिनों में एकसाथ खेले हैं। मेरा और उनका कनेक्शन बहुत अच्छा है और मैं उनके साथ उनका अनुभव साझा करने का इंतजार कर रहा हूं।
IND vs AFG: भारत की T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर राहुल द्रविड़ चिंतित, बताई वजह
जुरेल का जब नाम आया तो वह अहमदाबाद में थे
ध्रुव जुरेल ने इस इंटरव्यू में बताया है कि शुक्रवार को वह इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच चल रहे मैच के लिए अहमदाबाद में थे। तभी रात को भारतीय टीम का ऐलान हुआ और मेरा नाम टीम में था। उसके बाद तो मेरा फोन लगातार फोन और मैसेज की रिंग से बजता रहा। 22 साल के जुरेल ने बताया कि मुझे चयन का बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन अब मुझे खुशी है कि मैं यशस्वी, अश्विन भाई और आवेश खान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा।
राजस्थान रॉयल्स का आभारी हूं- ध्रुव जुरेल
ध्रुव ने इस बातचीत में अपने सेलेक्शन के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को क्रेडिट दिया। जुरेल ने कहा कि इस सेलेक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने मेरी काफी मदद की है। मैं रॉयल्स और कुमार संगकारा सर का आभारी हूं। उन्हीं की वजह से मेरी क्रिकेट यात्रा यहां तक पहुंची है। राजस्थान रॉयल्स और संगकारा सर की वजह से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। आईपीएल का जो सीजन मैंने खेला उसमें संजू सैमसन ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने मुझसे कहा था कि किसी बात की चिंता किए बिना बस अपने गेम पर ध्यान दो।
