पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को भारत आने से पहले ही विराट कोहली के नाम से डरा दिया है। दरअसल, गावस्कर ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के पास बैजबॉल है तो उसका मुकाबला करने के लिए हमारे पास ‘विराटबॉल’ है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है जहां 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

क्या कहा गावस्कर ने?

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि इंग्लैंड के बैजबॉल शैली का मुकाबला करने के लिए भारत के पास ‘विराटबॉल’ है। गावस्कर ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि कोहली इस सीरीज में भारत का सबसे बड़ा हथियार होंगे। विरा कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं।

IND vs ENG: कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन बनाते ही हासिल करेंगे नया माइलस्टोन, तेंदुलकर और गावस्कर की खास लिस्ट में होंगे शुमार

विराट का कन्वर्जन रेट अच्छा है- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे कहा है कि पचास से अधिक सेंचुरी होना ही एक खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात है। गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली का कन्वर्जन रेट अच्छा है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका मूवमेंट अच्छा लग रहा है। जिस फॉर्म में वह है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बैजबॉल का मुकाबला करने के लिए हमारे पास विराटबॉल है।

भारतीय स्पिनर्स के सामने नहीं चलेगा बैजबॉल- गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत दौरे पर इंग्लैंड का आक्रामक रवैया भारतीय स्पिनर्स के सामने कैसे काम करता है? भारत वर्तमान में दुनिया की नंबर दो टेस्ट टीम है और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड ने पिछले 1-2 साल में टेस्ट क्रिकेट के अंदर जो आक्रामक शैली का रवैया अपनाया है भारतीय स्पिनर्स के सामने काम नहीं करेगा।