T20 World Cup 2022, Weather Report on IND vs ENG Match in Adelaide Oval: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में काफी मुकाबले बारिश से धुले हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच इसी ग्राउंड पर हुआ था। बारिश के कारण इस मैच में ओवर्स में कटौती हुई थी। दूसरी पारी 16 ओवर का कर दिया गया था। मेन इन ब्लू को 5 रन से जीत मिली थी।

भारत – इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान मौसम की बात करें तो एडिलेड में गुरुवार को 40 फीसदी बारिश की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार सुबह में बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी तूफान आ सकता है। यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

10-10 ओवर का खेल जरूरी

गौरतलब है कि सुपर-12 के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे नहीं था, लेकिन नॉकआउट चरण के लिए रिजर्व डे रखा गया है, ऐसे में बारिश होने पर गुरुवार को मैच नहीं हुआ तो शुक्रवार को मैच खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रोका गया था। डकवर्थ लुईस से मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना चाहिए।

रिजर्व डे पर खेल नहीं हो पाने पर क्या होगा

आईसीसी ने हाल में नियमों में बदलाव किया है। पहले 5-5 ओवर पर नतीजे निकाले जाते थे। अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर खेल नहीं हो सका तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत के इंग्लैंड से ज्यादा अंक थे, ऐसे में वह फाइनल में पहुंच जाएगा। उसका मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के मुफीद होगी पिच

टी20 इंटरनेशनल के मुकाबलों में एडिलेड में अच्छा स्कोर होता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 155 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 है। स्टेडियम ने अब तक 8 टी20 मैचों की मेजबानी की है। इस ग्राउंड पर सर्वोच्च स्कोर 233/2 है। यहां की पिच सपाट है और यह बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के मुफीद होती है।