India vs England 4th Test Match Day-4: भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड पहली बार बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट सीरीज हारा। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में चौथे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार, 26 फरवरी को लंच के बाद भारत ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ध्रुव जुरेल ने विजयी रन बनाया।
IND vs ENG: भारत ने बैजबॉल को चटाई धूल, इंग्लैंड 2 साल बाद हारा टेस्ट सीरीज
रांची टेस्ट में भारत की दूसरी पारी की बात करें तो शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा 55, यशस्वी जायसवाल 37 और रविंद्र जडेजा ने 4 रन बनाए। रजत पाटीदार और सरफराज खान बगैर खाता खोले आउट हुए। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए। जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और सरफराज खान का लंच ब्रेक के बाद लगातार गेंदों पर विकेट गिरा। इंग्लैंड के पास वापसी का मौका था, लेकिन जुरेल और गिल ने भारत को संभाला और जीत तक पहुंचाया।
IND vs ENG: भारत ने घर में 13वीं बार चेज किया 150+ का टारगेट, 11 साल का सूखा खत्म
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में जो रूट की शतकीय पारी की मदद से 353 रन बनाए थे। भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दमपर भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रन पर आउट कर दिया। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। लगातार 3 टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया। सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
IND vs ENG 4th Test Live Streaming: Watch Here
Anthony de Mello Trophy, 2024
India
307(103.2)& 192/5(61.0)
England
353(104.5)& 145(53.5)
Match Ended ( Day 4 – 4th Test )
India beat England by 5 wickets
IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहली बार टेस्ट सीरीज हारा इंग्लैंड
भारत को अगर रांची टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी है तो रोहित शर्मा को कोशिश करनी चाहिए कि इस टीम को 200 रन के अंदर आउट कर दें, क्योंकि दूसरी पारी में अगर इंग्लैंड की टीम ने अपनी बढ़त 250 या उसके पार चली गई तो टीम इंडिया के लिए मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा। चौथी पारी में पिच से स्पिनर को मदद मिलेगी और शोएब बशीर ने जिस तरह की गेंदबाजी की थी वह भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम का छठा विकेट जॉनी बेयरस्टो को रूप में गिया जिन्हें रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंद पर रजत पाटीदार के हाथों कैच करवा दिया। बेयरस्टो ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली तो वहीं जडेजा ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लिया। बेयरस्टो को आउट होने के बाद टॉम हार्टली क्रीज पर आए हैं और उनका साथ बेन फोक्स निभा रहे हैं। इंग्लैंड की बढ़त अब 166 रन की हो चुकी है।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन तक 166 रन की लीड हासिल कर ली है। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए हैं। अश्विन ने बेन डकेट और ओली पोप को आउट करके अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि जैक क्रॉली ने अर्धशतक जमाकर भारत का काम खराब किया।
दो जीवनदान के बाद आखिरकार बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए। कुलदीप यादव ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड किया। कुलदीप की शानदार गेंद का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था। 13 गेंदों में चार रन बनाकर कप्तान बेन स्टोक्स को लौटना पड़ा।
30वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर बेन स्टोक्स केवल अंपायर्स कॉल के कारण बच गए। स्टोक्स डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन चूक गए। इंपैक्ट लाइन पर थी और गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण आउट नहीं दिया गया।
कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली को आउट करके भारत को चौथी सफलता दिलाई। क्रॉली कुलदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत के लिए यह बड़ी राहत है। क्रॉली 91 गेंदों में 60 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने सात चौके लगाए।
24वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक है। क्रॉली ने 69 गेंदों में 50 रन पूरे किए।
20वें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने चौका जमाया। अगले ओवर में अश्विन ने तीन रन दिए। 22 ओवर जडेजा ने डाला जो कि मेडन रहा।
17वें ओवर में अश्विन ने रूट को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। अंपायर ने रूट को एलबीडब्ल्यू नहीं दिया था लेकिन भारत ने रिव्यू का फैसला किया। रिव्यू दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी। 34 गेंदों में रूट ने 11 रन बनाए।
नौवें ओवर में जैक क्रॉली ने अश्विन की गेंदों पर तीन चौके लगाए। ओवर की तीसरी गेंद पर क्रॉली ने मिड ऑन पर चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं और आखिरी गेंद पर बैक टू बैक चौके लगाए।
अश्विन ने डकेट के बाद अगली गेंद पर ओली पोप को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। पोप फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पैड पर लगी। अंपायर ने आउट दिया और पोप ने रिव्यू लिया। इसका कोई फायदा नहीं हुआ। बिना खाता खोले ही ओली पोप को वापस जाना पड़ा।
अश्विन ने पांचवीं गेंद पर बेन डकेट को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने आगे आकर गेंद खेलने की कोशिश की लेकिन वह शॉर्ट लेग पर सरफराज खान को कैच दे बैठे। 15 गेंदों में 15 रन बनाकर डकेट आउट हुए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए हैं। पहले चार ओवर में उन्होंने 17 रन बना लिए हैं। 46 रन की लीड भारत को महंगी पड़ सकती है।
इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले भारत की पहली पारी को 307 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिससे भारत 46 रन से पिछड़ गया। भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने पांच, टॉम हर्टले ने तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए।
103वें ओवर की दूसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल बोल्ड हो गए। टॉम हार्टले की गेंद पर जुरेल ने डिफेंड की कोशिश की लेकिन वह मिस कर गए और गेंद स्टंप्स से टकरा गई। जुरेल 149 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए।
97वें ओवर में शोएब बशीर ने 11 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने छक्का जमाया वहीं अगली गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चौका लगाया।
रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत ने आकाशदीप के रूप में 9वां विकेट गंवा दिया है। आकाशदीप इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के 5वें शिकार बने। इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर ने करियर का पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया। भारत ने 293 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया। आकाशदीप के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए हैं।
90वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। जुरेल ने टॉम हार्टले की गेंद पर मिड ऑन पर गेंद को सिंगल लेकर और 50 रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने खड़े होकर तालियां बजाई। ध्रुव जुरेल ने सैल्यूट करते हुए इस पारी का जश्न मनाया।
89वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउट करके इंग्लैंड को दिन का पहला विकेट दिलाया। एंडरसन की गेंद पर कुलदीप बोल्ड हो गए। उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया और ध्रुव जुरेल के साथ एक अहम साझेदारी की।
79वें ओवर की शुरुआत में रॉबिन्सन ने लगातार दो नो बॉल डाली। इस ओवर में चार रन आए। 80वां ओवर शोएब बशीर ने डाला और यह ओवर भी मेडन रहा।
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन चार विकेट लेने वाले शोएब बशीर ने दिन का पहला ओवर डाला और यह ओवर मेडन रहा। कुलदीप यादव ने सभी गेंदों का सामना किया।
अबसे कुछ देर में मैच फिर से शुरू होगा। इंग्लैंड भारत की पारी को जल्द से जल्द समेटना चाहेगा। वहीं ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव पर भारत की पारी को संभालने की कोशिश करेंगे।
तीसरे दिन की शुरुआत से पहले जो रूट ने कहा, ‘हमारे लिए पीछे कुछ दिन अच्छे रहे। हम सभी हालात के अनुसार खेल रहे थे। मैं 96 के स्कोर पर स्कूप करना चाहता था लेकिन टीम के लिए रन बनाना ज्यादा अहम था। मुझे खुशी है मैं ऐसा कर पाया।’
इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 84 रन देकर चार विकेट झटके जबकि टॉम हार्टले ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये। भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने कमजोर नजर आए। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सहज नहीं दिखा।
भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन स्टंप तक सात विकेट पर 219 रन बनाए। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने इस टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। भारत के पास आज मुकाबले में वापसी का मौका है
इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (84 रन देकर चार विकेट) और टॉम हार्टले (47 रन देकर दो विकेट) ने भारतीय बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाकर इंग्लैंड को चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में बढ़त हासिल की ओर बढ़ाया। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 219 रन बनाए। इस तरह से भारत अभी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर थे।
