भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम सोमवार को दुबई से राजकोट पहुंच गई। टीम के सभी खिलाड़ी एकसाथ भारत लौटे, लेकिन पाकिस्तानी मूल के स्पिनर रेहान अहमद वीजा इश्यू के चलते एयरपोर्ट पर फंसे रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान अहमद को आबूधाबी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया के दौरान करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर ही रोका गया। बाद में उन्हें इमरजेंसी वीजा इश्यू कर भारत के लिए रवाना किया गया।

सिंगल वीजा पर भारत आए थे रेहान अहमद

बता दें कि इंग्लैंड की टीम विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद 10 दिन के ब्रेक पर दुबई चली गई थी। अब 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ी भारत लौट आए। रेहान अहमद जब सबसे पहले भारत आए थे तो उन्हें सिंगल वीजा पर ही भारत भेजा गया था और उनका वह वीजा दुबई जाने के बाद खत्म हो गया। अब वीजा खत्म होने के बाद उन्हें इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट पर ही रोक लिया।

रणजी ट्रॉफी खेले बिना इशान समेत इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री, BCCI ने जारी किया सख्त फरमान

इससे पहले शोएब बशीर को नहीं मिला था वीजा

बता दें कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के एक और गेंदबाज के साथ वीजा की समस्या हुई थी और वह गेंदबाज भी पाकिस्तानी मूल का ही था। इससे पहले शोएब बशीर को वीजा मिलने में देरी हुई थी जिस कारण वह हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। शोएब बशीर को दूसरे टेस्ट से पहले वीजा मिल गया था और वह भारत आ गए थे। बशीर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे।

रेहान को पूरी करनी होगी कागजी कार्रवाई

ताजा घटनाक्रम में रेहान अहमद इमरजेंसी वीजा के साथ टीम के साथ जुड़ तो गए हैं, लेकिन उन्हें पूरी सीरीज में बने रहने के लिए कागजी कार्रवाई को पूरा करना होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह उम्मीद जताई है कि रेहान के वीजा इश्यू से जुड़ी कागजी कार्रवाई को अगले 24 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत हार गया था, लेकिन विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी।