भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक लगाया था। इसके बाद भी उन्हें बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है। आईसीसी की ओर से बुधवार (12 फरवरी) को जारी अपडेट के अनुसार नागपुर के बाद कटक में अर्धशतक जड़ने वाले शुभमन गिल नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
नंबर 1 पर काबिज बाबर आजम और शुभमन गिल में सिर्फ 5 रेंटिंग पॉइंट का अंतर है। रोहित शर्मा भी सिर्फ 13 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं।बाबर आजम का 786, शुभमन गिल का 781 और रोहित शर्मा का 773 रेटिंग पॉइंट है। विराट कोहली नंबर 6 पर हैं। उनके 728 रेटिंग पॉइंट हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर 669 रेटिंग पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा
फखर जमां (13वें), केन विलियमसन (29वें), जोस बटलर (38वें), डेवोन कॉनवे (बराबर 40वें) और जो रूट (51वें) हाल ही में 50 ओवर के क्रिकेट में वापसी के बाद वनडे बैटिंग रैंकिंग में फिर से प्रवेश करने वाले बड़े नामों में शामिल हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा है।राशिद खान, महेश तीक्ष्णा, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, शाहीन अफरीदी और कुलदीप यादव वनडे गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं। इनमें केवल 18 रेटिंग अंकों का अंतर है।
मोहम्मद सिराज टॉप 10 में बरकरार
राशिद खान के 669 रेटिंग पॉइंट हैं। महेश तीक्ष्णा के 663 रेटिंग पॉइंट हैं। बर्नार्ड स्कोल्ट्ज के 655 रेटिंग पॉइंट हैं। शाहीन अफरीदी के 653 और कुलदीप यादव को 651 रेटिंग पॉइंट हैं। इंग्लैंड सीरीज से बाहर मोहम्मद सिराज को 4 रैंक का नुकसान हुआ है। वह 10वें नंबर पर हैं। 630 रेटिंग पॉइंट हैं। रविंद्र जडेजा (11वें) और मोहम्मद शमी (13वें) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी के बाद शीर्ष 10 से बाहर हैं।