IND vs ENG 5th Test 2022 Day 1 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट का पहला दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम रहा। बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया ने पहले दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 338 रन बनाए। पहले दिन सिर्फ 73 ओवर का ही खेल हुआ। ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 146 रन जड़े और रविंद्र जडेजा के साथ 222 रनों की साझेदारी की। रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी उनके साथ क्रीज पर हैं। तीसरे सत्र में 164 रन बने और दो विकेट गिरा।
टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में 121 रन बनाए और 3 विकेट खोए। टीम एक समय में थी। 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवा चुकी थी। शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए। कोई भी बल्लेबाज 20 से ऊपर रन नहीं बना सका। टीम इंडिया ने पहले पहले सत्र में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।
पहले सत्र में बारिश के कारण खेल 20.1 ओवर के बाद रुक गया और लंच ले लिया गया। दूसरे सत्र का खेल भी देरी से शुरू हुआ। मेजाबन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत करेंगे। टीम चार तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ खेल रही है। रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला।
टीम इंडिया प्लेइंग 11 – शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
इंग्लैंड प्लेइंग 11 – एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Pataudi Trophy, 2021/22
England
284(61.3)& 378/3(76.4)
India
416(84.5)& 245(81.5)
Match Ended ( Day 5 – 5th Test )
England beat India by 7 wickets
IND vs ENG 5th Test Series Match : एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 222 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को संकट से उबारा।
एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम रहा। टीम इंडिया ने पहले दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 338 रन बनाए। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर का ही खेल हुआ। ऋषभ पंत ने 146 रन जड़े और रविंद्र जडेजा के साथ 222 रनों की साझेदारी की। रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी उनके साथ क्रीज पर हैं।
टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 328 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 73 और मोहम्मद शमी 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पिछले पांच ओवर में 2 विकेट गिरे हैं और 42 रन बने हैं।
टीम इंडिया को लगा सातवां झटका। शार्दुल ठाकुर को बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। रविंद्र जडेजा 68 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 323 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद शमी आए हैं।
ऋषभ पंत की शानदार पारी का जो रूट ने अंत किया। वह 146 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 320 रन। रविंद्र जडेजा 68 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार। ऋषभ पंत 138 और रविंद्र जडेजा 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 205 रनों की साझेदारी हुई। टीम का स्कोर 5 विकेट पर 303 रन।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में ऋषभ पंत ने शतक जड़ दिया है। फलिहाल वह 101 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 249 रन 5 विकेट पर। दोनों के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई।
ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गए हैं। पंत 80 और जडेजा 37 रन बनाकर क्रीज पर । टीम का स्कोर 5 विकेट पर 206 रन। दोनों के बीच 108 रनों की साझेदारी।
टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में 121 रन बनाए और 3 विकेट खोए। टी-ब्रेक तक टीम का स्कोर 5 विकेट पर 174 रन। ऋषभ पंत 53 और रविंद्र जडेजा 32 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई।
ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा। वह फिलहाल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा 32 रन बानकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 5 विकेट पर 172।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 20 और ऋषभ पंत 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने मेहमान टीम को संकट से उबार लिया है। पिछले 10 ओवर में 50 रन बने हैं और एक विकेट गिरा है।
टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका। श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया। टीम का स्कोर 5 विकेट पर 98 रन। ऋषभ पंत 13 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली को मैथ्यू पॉट्स ने 11 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 4 विकेट पर 73 रन। श्रेयस अय्यर 2 और ऋषभ पंत 2 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। हनुमा विहारी को मैथ्यू पॉट्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए। टीम का स्कोर 64 रन 3 विकेट पर। विराट कोहली 6 और ऋषभ पंत 0 रन बनाकर क्रीज पर।
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के खलल के बाद आज 84 ओवर का खेल होगा। दूसरा सत्र दो घंटे का होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 11.30 तक चलेगा। दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली और हनुमा विहारी क्रीज पर।
मिल रही जानकारी के अनुसार मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.45 मिनट पर शुरू होगा। टीम इंडिया पहले सीजन में दो विकेट गंवा चुकी है।
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन का पहला सत्र इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम रहा है। टीम इंडिया दो विकेट गंवा चुकी है। 20.1 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रुक गया। टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 53 रन बना लिए है। विराट कोहली 1 और हनुमा विहारी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। जेम्स एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। टीम का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 46 रन। हनुमा विहारी 8 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली आए हैं।
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन का पहला घंटा खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी 5 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर क्रीज पर है। आउट होने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल हैं।
टीम इंडिया को लगा पहला झटका। जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को 17 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 1 विकेट पर 27 रन है। चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने हनुमा विहारी आए हैं।
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत। दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वह अबतक चार चौका जड़ चुके हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा 4 रन बनाकर क्रीज पर है।इंग्लैंड की ओर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। टीम ने पहले ओवर की समाप्ती पर 4 रन बना लिए थे। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की।
अब से कुछ ही देर में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरेगी। शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करेंगे। वन डाउन पर हनुमा विहारी आएंगे।
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
भारतीय टीम इस मैच में चार गेंदबाजों के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी। रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करेंगे।
भारत विश्व चैंपियनशिप तालिका में ऑस्ट्रेलिया (75 प्रतिशत अंक), दक्षिण अफ्रीका (71.43 प्रतिशत अंक) के बाद तीसरे (58.33 प्रतिशत अंक) स्थान पर है। रोहित और राहुल की गैर मौजूदगी में भारत को बल्लेबाजी में ज्यादा मेहनत करनी होगी। कोच द्रविड़ को विराट कोहली से मैच जिताने वाली पारी की उम्मीद है।
इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इस प्रकार है।
एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल कोरोना के कारण स्थगित हुआ पांचवां टेस्ट मैच शुक्रवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं, ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है। नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में टीम काफी आक्रामक प्रदर्शन कर रही है। उनके बल्लेबाजों ने विरोधी आक्रमण की जमकर धुनाई की है, जबकि जैक लीच ने दो बार पारी के पांच विकेट लिए हैं। यहां की पिच सपाट दिख रही है जो बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। कप्तानी छोड़ने के बाद से जो रूट फॉर्म में हैं, जबकि आईपीएल से फॉर्म हासिल करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 120 प्लस की औसत से करीब 400 रन बनाए।
India vs England 5th Test: पिछले बार के मुकाबले दोनों ही टीमों में काफी बदलाव हुआ है। दोनों ही टीमों के कप्तान और कोच नए हैं। भारतीय टीम की कमान जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। वहीं, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की अगुआई कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड टीम के कोच हैं। दूसरी ओर, रवि शास्त्री की जगह इस बार टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह राष्ट्रीय टीम के 36वें कप्तान हैं। वह तेज आक्रमण के अगुआ हैं, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ चुनौती अलग तरह की होगी।
