India vs England, IND vs ENG 4th Test Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में शुक्रवार, 23 फरवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। भारतीय टीम उनकी जगह आकाशदीप को मौका दे सकती है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाशदीप को टीम मैनेजमेंट रांची में आजमना चाहती है। इसके अलावा केएल राहुल फिट नहीं हुए हैं। रजत पाटीदार को एक और मौका मिल सकता है।
IND vs ENG 4th Test Live Score: Watch Here
हैदराबाद, विशाखापत्तनम और राजकोट तीनों टेस्ट में भारतीय टीम 2 पेसर और 3 स्पिनर्स के साथ उतरी है। रांची में भी यही कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिनर हो सकते हैं। वहीं पेस अटैक की बात करें तो मोहम्मद सिराज को आकाशदीप साथ दे सकते हैं। हालांकि, बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम टर्निंग पिच बनवाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
भारत की बैटिंग फॉर्म में
टर्निंग पिच होने पर वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। प्लेइंग 11 में इनके होने से बैटिंग में गहराई भी आएगी। अगर पिछले 3 मैचों की तरह स्लो एंड लो पिच रही तो भारतीय टीम 2 पेसर और 3 स्पिनर्स के साथ ही उतरेगी। बल्लेबाजी की बात करें तो रजत पाटीदार को मिल रहे मौकों को भुनाना होगा। पिछले मैच में उन्हें छोड़कर हर बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक जड़ा था। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ा था। शुभमन गिल दूसरी पारी में शतक से चूके थे। डेब्यूटेंट सरफराज खान ने दोनों पारी में अर्धशतक ठोका था।
IND vs ENG: रांची टेस्ट में डेब्यू करेगा भारत का यह खिलाड़ी? ये होगा बॉलिंग कॉम्बिनेशन
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म चिंता का विषय
इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म है। सीरीज में दोनों बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए हैं। बेयरस्टो ने छह पारियों में केवल 102 रन बनाए हैं। रूट ने अब तक 77 रन बनाए हैं। हालांकि, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दोनों का बचाव किया है। संकेत दिए हैं कि बेयरस्टो इस मैच में भी खेलते दिखेंगे। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि बेन स्टोक्स ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है। वह चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं। रांची टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 की बात करें तो पेस अटैक में बदलाव हो सकता है। जेम्स एंडरसन और मार्क वुड दोनों को बाहर किया जा सकता है। शोएब बशीर और गस एटकिंसन को मौका मिल सकता है।
रांची टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, धरुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
रांची टेस्ट के इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, गस एटकिंसन
रांची टेस्ट की ड्रीम 11 टीम – 1
कप्तान – रविंद्र जडेजा
विकेटकीपर- ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओली पोप
ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज– कुलदीप यादव, टॉम हार्टले, मोहम्मद सिराज।
रांची टेस्ट की ड्रीम 11 टीम – 2
कप्तान – यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर- बेन फोक्स
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओली पोप
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज– कुलदीप यादव, टॉम हार्टले, मोहम्मद सिराज।