India vs England 3rd Test Playing 11, Squad, Players List: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के लीड्स में आज यानी 25 अगस्त 2021 से शुरू हुआ। विराट कोहली ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं, इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान जो रूट ने डॉम सिबले की जगह डेविड मलान को मौका दिया है। वहीं चोटिल मार्क वुड की जगह क्रेग ओवर्टन प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। लगातार आठ टॉस हारने के बाद आज सिक्का विराट पर मेहरबान हुआ है।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। आप भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देख सकते हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ऑली रॉबिन्सन, क्रेग ओवर्टन, जेम्स एंडरसन।

Live Updates
14:17 (IST) 25 Aug 2021
अजिंक्य रहाणे पर सब की निगाहें

अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। ऐसे में भारत अपने उपकप्तान से एक और वैसी ही पारी की उम्मीद करेगा। रहाणे की जब भी शतक लगाया है भारत ने वह मैच जीता है।

12:28 (IST) 25 Aug 2021
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा पर निगाहें

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य हैदराबाद के 27 साल के सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं। उनकी सटीक लाइन और लेंथ तथा गेंद पर नियंत्रण ने घरेलू टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है।

11:56 (IST) 25 Aug 2021
अश्विन को अभी नहीं मिलेगा मौका

ऑफ स्पिनर अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं देने पर हो रही बहस के बीच कोहली ने साफ कर दिया कि वह बुधवार से शुरू हो रहे मैच के लिए विजयी एकादश में कोई बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास बदलाव करने का कोई कारण नहीं है, जब तक कि पिछले टेस्ट में खेलने वालों को चोट न लगी हो। आप विजयी संयोजन को छेड़ना नहीं चाहते, खासकर जब टीम ने दूसरे टेस्ट में इतनी अविश्वसनीय जीत हासिल की हो।’’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारत पिच की स्थिति को देखते हुए अश्विन को खिलाने की कोशिश कर सकता है।

09:50 (IST) 25 Aug 2021
2002 में खेला गया था आखिरी मुक़ाबला

इस मैदान में आखिरी बार भारत और इंग्लैंड का मुक़ाबला 2002 में खेला गया था। उस मैच में दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शतक लगाया था और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।