भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया यहां खेले गए पहले टेस्ट में 227 रनों से हरा गई थी। इसके बाद कई क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि टीम में बदलाव की जरुरत है। वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज नदीम गेंदबाज के तौर पर नाकाम रहे हैं। दोनों की जगह किसी दूसरे को टीम में रखा जाएगा। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि सुंदर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिलना चाहिए।
आकाश से एक फैन ने पूछा, ‘दूसरे टेस्ट में नंबर-7 पर कौन आना चाहिए? अक्षर या सुंदर।’ इस पर आकाश ने कहा, ‘‘अगर अक्षर फिट हैं तो अक्षर ही नंबर 6 पर खेलेंगे। सुंदर ने बहुत अच्छा किया है। दो मुकाबले खेले हैं दोनों में ऐसा प्रदर्शन किया है कि उन्हें टॉप-6 में बैटिंग करा, लेकिन उनका मुख्य काम बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है। अगर आप टॉस हार जाते हैं, बॉलिंग पहले आ जाती है तो कैसे काम करेंगे? 20 विकेट चटकाए बिना आप मैच नहीं जीत सकते हैं। मैं सुंदर को पसंद करता हूं, लेकिन अक्षर अगर उपलब्ध हैं तो मैं दोनों में से बाएं हाथ के गेंदबाज को ही रखना चाहूंगा।’’
एक दूसरे फैन ने पूछा, ‘‘कुलदीप यादव को क्यों बाहर बिठाया।’’ इस पर आकाश ने कहा, ‘‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि कुलदीप को टीम में रखिए। रविंद्र जडेजा नहीं हैं, शाहबाज नदीम को आपने बाद में टीम में रखा। अक्षर पटेल चोटिल हो गए तो कुलदीप को रखना चाहिए था। सिडनी में 2019 में उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच खेले थे। तब उन्होंने छह विकेट लिए थे। अब वो सोच रहे होंगे कि क्या करूं जॉब छोड़ दूं। मुझे जीरो आइडिया है कि क्यों उन्हें नहीं रखा जा रहा है। कुलदीप को पहले टेस्ट में खेलना चाहिए था। दूसरे टेस्ट में तो उन्हें जरूर रखना चाहिए।’’
दूसरे टेस्ट में क्या-क्या बदलाव करना चाहिए इस पर आकाश ने कहा, ‘‘सबसे पहले पिच को बदलनी पड़ेगी। तीन दिन के अंतराल पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाले हैं। बहुत ज्यादा घूप पड़ी है। अब तो घास वहां उगी है उसे हटाना होगा। हो सकता है कि टर्निंग पिच पर आपको खुद ही दिक्कत हो जाए। पुणे में एक बार स्टीव स्मिथ ने शतक मारा था और स्टीव ओकीफ ने मैच जीता दिया था। यहां कहीं जैक लीच न मुश्किल डाल दें। पिच में बदलाव के साथ वॉशिंगटन की जगह अक्षर और शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव को रखना होगा।’’
