इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका मिला।

IND vs ENG 2nd Test LIVE Score: Watch Here

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारत के कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि जसप्रीत बुमराह यह मैच क्यों नहीं खेले? कुलदीप यादव चाहते हुए भी वह क्यों नहीं खिला पाए?

जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेले

शुभमन गिल ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं खेले। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम को अच्छा ब्रेक मिला और यह महत्वपूर्ण मैच है। लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होना है। भारतीय टीम का मानना है कि वहां की पिच से तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलेगी। इसलिए उन्हें वहां इस्तेमाल किया जाएगा।

कुलदीप यादव को लेकर क्या बोले शुभमन गिल

कुलदीप यादव को न खिलाने को लेकर गिल ने कहा, “हम कुलदीप को खिलाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन पिछले मैच में हमारा निचले क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था, इसलिए हमने बल्लेबाजी में गहराई लाने का फैसला किया।”

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।