इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी, लेकिन यह तय नहीं है कि कुलदीप यादव खेलेंगे या नहीं। संजय मांजरेकर से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर कुलदीप को खिलाने की मांग कर चुके हैं। उनकी तुलना दिग्गज शेन वॉर्न तक से हो गई है। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश को रणजी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने कुलदीप को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट से सवाल किया है।

मोहम्मद कैफ ने मंगलवार (1 जुलाई) को एक्स पर लिखा, “अगर कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है तो यह अनुचित होगा। उन्होंने 8 साल में सिर्फ 13 टेस्ट खेले हैं। पहले अश्विन की वजह से उन्हें बाहर रखा जाता था, अब आप उन्हें बाहर रखने को कैसे सही ठहराएंगे?”

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी विकल्प

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी विकल्प की बात करें तो 18 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव के अलावा रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं। जडेजा पहला टेस्ट खेले थे। वह गेंदबाजी के साथ-साथ 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारत लंबे समय से विदेश में उन्हें एकमात्र स्पिन गेंदबाज के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है। रविचंद्रन अश्विन को भी बेंच पर बैठे रहना पड़ता था।

वाशिंगटन सुंदर की भारत की टेस्ट टीम में वापसी

जडेजा को लीड्स टेस्ट में भी मौका मिला। इस बीच गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद वाशिंगटन सुंदर की भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई। भारत की पिछली घरेलू सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में सुंदर को अश्विन के होने पर भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई। कुलदीप यादव को ही बाहर बैठाया गया था। हालांकि, तब कुलदीप चोटिल भी थे। इसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहे, जहां अश्विन पर सुंदर को तरजीह दी गई। अश्विन ने बीच दौरे पर संन्यास ले लिया।