विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराकर सीरीज में अच्छा कमबैक किया है। मैच के चौथे ही दिन जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस शानदार जीत से ना सिर्फ भारतीय टीम में खुशी का माहौल है बल्कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी टीम इंडिया की वापसी से बेहद खुश हैं। उनकी खुशी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।
वसीम जाफर ने शेयर किया फनी मीम
भारत की जीत के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड के मजे लिए हैं। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फनी मीम शेयर किया है जिसे देखने के बाद हर कोई बिना हंसे नहीं रह पाएगा। वसीम जाफर की इंस्टाग्राम पोस्ट में एक लड़का प्रैंक करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे वह प्रैंक बहुत भारी पड़ जाता है। वसीम जाफर ने इस पोस्ट में उस लड़के को इंग्लैंड टीम के रूप में चिह्नित किया है।
भारत की जीत पर दिग्गजों ने क्या कहा?
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत की जीत पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने ट्वीट कर कहा है, “क्या क्रिकेट गेम रहा… शानदार! भारतीय टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।”
दिनेश कार्तिक ने भारत की जीत पर कहा है, “असफलता से जीत तक, बढ़ते चलो टीम इंडिया।”
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, “इस टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद विराट, केएल और जड्डू के बिना इस प्रदर्शन को हाल के दिनों सर्वश्रेष्ठ माना जाना चाहिए। वापसी के लिए इसी तरह लड़ा जाता है।”
विशाखापत्तनम टेस्ट में ऐसे जीता भारत
बात करें मैच की तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर बनाया था। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी लगाई। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर इंग्लैंड को 399 का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच 106 रन से जीत लिया।