विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन स्लीप में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की इंजरी पर उन्हीं की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ताजा अपडेट दिया है। एंडरसन ने बताया है कि अभी उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह कल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। फिलहाल उनकी चोट ठीक नहीं है।
रूट की इंजरी पर क्या कहा एंडरसन ने?
जेम्स एंडरसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “उनकी अंगुली अभी ठीक नहीं है। आज सुबह प्रैक्टिस सेशन में भी उन्हें चोट लगी थी और फिर बाद में ग्राउंड पर भी वह चोटिल हो गए। अभी यह सुनिश्चित करना बाकी है कि वह कल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं। हमें उम्मीद है कि अगर वह बल्ला पकड़ पाएंगे तो कल जरूर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।”
टीम को उनकी जरूरत होगी- एंडरसन
एंडरसन ने आगे कहा कि हमें चौथे दिन बल्ले से उनकी जरूरत होगी। जितना संभव हो पाएगा कल वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह बल्ला ठीक से पकड़ पाएं। एंडरसन ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर नहीं लगता कि उनकी चोट ज्यादा सीरियस होगी। कल तक वह जितना आराम करेंगे उतना बेहतर रहेगा।
कैसे चोटिल हुए थे जो रूट?
जो रूट रविवार को भारतीय टीम की दूसरी पारी के 18वें ओवर में चोटिल हुए थे। जो रूट उस वक्त स्लीप में फील्डिंग कर रहे थे। इंग्लैंड के लिए यह ओवर फिरकी गेंदबाज टॉम हार्टले डाल रहे थे। इस ओवर में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से मोटा किनारा लगकर गेंद स्लीप की ओर गई। कैच लेने की कोशिश में गेंद रूट की अंगुली पर लगी। उसके तुरंत बाद रूट को मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा।