भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 आज यानी 14 मार्च की शाम 7 बजे से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। इंग्लैंड पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। जाहिर है इस मैच से टीम इंडिया की नजर जीत की राह पर लौटने की होगी।
भारत ने टीम में दो बदलाव किए। शिखर धवन और अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। दोनों के स्थान पर नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को एक बदलाव करना पड़ा है। मार्क वुड की जगह टॉम करन को टीम में शामिल किया है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, आदिल राशिद।
भारत ने टीम में दो बदलाव किए। शिखर धवन और अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। दोनों के स्थान पर नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को एक बदलाव करना पड़ा है। मार्क वुड की जगह टॉम करन को टीम में शामिल किया है।
भारतीय स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का साथ अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से कोई एक ही दे सकेगा। पहले मुकाबले में चहल और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया था। अक्षर को कोई सफलता नहीं मिली थी। अक्षर ने 3 ओवर में 24 रन लुटाए थे। हालांकि कोहली फिर से अक्षर पर भरोसा दिखा सकते हैं और सुंदर को आराम दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीन टेस्ट मैचों का रुख बदल दिया और ज्यादातर खिलाड़ी अपने पूरे करियर में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते। पंत की 97 रन की पारी ने सिडनी टेस्ट का रुख बदल दिया जिससे भारत इसे ड्रॉ कराने में सफल रहा, जबकि ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन की पारी से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीत ली। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दबाव में शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में स्थान पक्का किया।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पिच धीमी थी। अब पता चला है कि भारत और इंग्लैंड रविवार को एक अलग पिच पर खेलेंगे। ऐसे में यह पिच किस तरह का व्यवहार करेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। हो सकता है यह गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो या फिर यहां आपको चौके-छक्के की बरसात देखने को मिले।
पहले मैच में अपने सितारा बल्लेबाजों और मैच जिताऊ खिलाड़ियों की नाकामी से स्तब्ध भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत का यह पहला मैच था लेकिन केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल जैसे ‘मैच विनर्स’ लय में नहीं दिखे। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को उन्नीस साबित कर दिया।
इयोन मॉर्गन के पास ऐसे 12 खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल खेलते हैं। उनकी टीम अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है। उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। हालांकि, इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं बिके।
शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है। भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे लेकिन कोहली लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं, क्योंकि रन बहुत कम बने थे। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल तेवतिया को भी उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।
शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है। भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे लेकिन कोहली लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं, क्योंकि रन बहुत कम बने थे। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल तेवतिया को भी उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।
अय्यर के अच्छे प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है। मध्यक्रम में एक ही जगह खाली है। वैसे कोहली अंतिम एकादश में बदलाव के लिए मशहूर हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म के बावजूद खेले और 12 गेंद में चार रन ही बना सके। रोहित शर्मा को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े पृथकवास में भी रहे थे।
एक हार से हालांकि भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जा सकती क्योंकि हार के बाद शानदार वापसी के शऊर में विराट कोहली की टीम माहिर है। कोहली ने हालांकि मैच से पहले ‘एक्स फैक्टर’ (मैच जिताने वाले खिलाड़ी) की बात की थी लिहाजा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवा बैठे थे।
गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की बात कही है। उनका कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि वाशिंगटन सुंदर बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सातवें नंबर पर उनके बल्लेबाजी के लिए उतरने से कोई बहुत लाभ नहीं होने वाला। उनकी जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी सत्र (2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है।’
इस बीच, एक बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीटीआई को यह जानकारी दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आखिरी मैच 28 मार्च को होगा।