भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 आज यानी 14 मार्च की शाम 7 बजे से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। इंग्लैंड पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। जाहिर है इस मैच से टीम इंडिया की नजर जीत की राह पर लौटने की होगी।

भारत ने टीम में दो बदलाव किए। शिखर धवन और अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। दोनों के स्थान पर नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को एक बदलाव करना पड़ा है। मार्क वुड की जगह टॉम करन को टीम में शामिल किया है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, आदिल राशिद।

Live Blog

18:49 (IST)14 Mar 2021
टीम इंडिया में दो बदलाव

भारत ने टीम में दो बदलाव किए। शिखर धवन और अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। दोनों के स्थान पर नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को एक बदलाव करना पड़ा है। मार्क वुड की जगह टॉम करन को टीम में शामिल किया है।

17:47 (IST)14 Mar 2021
स्पिन गेंदबाजी में सुंदर और अक्षर में से कोई एक चहल का साथ देगा

भारतीय स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का साथ अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से कोई एक ही दे सकेगा। पहले मुकाबले में चहल और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया था। अक्षर को कोई सफलता नहीं मिली थी। अक्षर ने 3 ओवर में 24 रन लुटाए थे। हालांकि कोहली फिर से अक्षर पर भरोसा दिखा सकते हैं और सुंदर को आराम दे सकते हैं।

16:11 (IST)14 Mar 2021
इयान चैपल ने की ऋषभ पंत की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीन टेस्ट मैचों का रुख बदल दिया और ज्यादातर खिलाड़ी अपने पूरे करियर में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते। पंत की 97 रन की पारी ने सिडनी टेस्ट का रुख बदल दिया जिससे भारत इसे ड्रॉ कराने में सफल रहा, जबकि ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन की पारी से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीत ली। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दबाव में शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में स्थान पक्का किया।

14:58 (IST)14 Mar 2021
पिच के मिजाज को लेकर ऊहापोह

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पिच धीमी थी। अब पता चला है कि भारत और इंग्लैंड रविवार को एक अलग पिच पर खेलेंगे। ऐसे में यह पिच किस तरह का व्यवहार करेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। हो सकता है यह गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो या फिर यहां आपको चौके-छक्के की बरसात देखने को मिले।

13:53 (IST)14 Mar 2021
पहले मैच में इंग्लैंड से 19 साबित हुआ था भारत

पहले मैच में अपने सितारा बल्लेबाजों और मैच जिताऊ खिलाड़ियों की नाकामी से स्तब्ध भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत का यह पहला मैच था लेकिन केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल जैसे ‘मैच विनर्स’ लय में नहीं दिखे। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को उन्नीस साबित कर दिया।

13:19 (IST)14 Mar 2021
इयोन मॉर्गन के पास आईपीएल खिलाड़ियों की भरमार

इयोन मॉर्गन के पास ऐसे 12 खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल खेलते हैं। उनकी टीम अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है। उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। हालांकि, इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं बिके।

13:05 (IST)14 Mar 2021
रोहित का खेलना जरूरी?

शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है। भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे लेकिन कोहली लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं, क्योंकि रन बहुत कम बने थे। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल तेवतिया को भी उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।

13:05 (IST)14 Mar 2021
रोहित का खेलना जरूरी?

शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है। भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे लेकिन कोहली लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं, क्योंकि रन बहुत कम बने थे। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल तेवतिया को भी उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।

12:10 (IST)14 Mar 2021
अय्यर ने बढ़ाई सूर्यकुमार यादव की परेशानी

अय्यर के अच्छे प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है। मध्यक्रम में एक ही जगह खाली है। वैसे कोहली अंतिम एकादश में बदलाव के लिए मशहूर हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म के बावजूद खेले और 12 गेंद में चार रन ही बना सके। रोहित शर्मा को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े पृथकवास में भी रहे थे।

11:41 (IST)14 Mar 2021
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने से बचना होगा

एक हार से हालांकि भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जा सकती क्योंकि हार के बाद शानदार वापसी के शऊर में विराट कोहली की टीम माहिर है। कोहली ने हालांकि मैच से पहले ‘एक्स फैक्टर’ (मैच जिताने वाले खिलाड़ी) की बात की थी लिहाजा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवा बैठे थे।

11:20 (IST)14 Mar 2021
गंभीर ने की सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत

गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की बात कही है। उनका कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि वाशिंगटन सुंदर बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सातवें नंबर पर उनके बल्लेबाजी के लिए उतरने से कोई बहुत लाभ नहीं होने वाला। उनकी जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

11:03 (IST)14 Mar 2021
आईपीएल की दो नई टीमों के लिए मई में नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी सत्र (2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है।’

10:46 (IST)14 Mar 2021
बड़ी खबर: आज हो सकता है वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

इस बीच, एक बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीटीआई को यह जानकारी दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आखिरी मैच 28 मार्च को होगा।