India vs England Live Streaming JioHotstar: जियोहॉटस्टार ने इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के विशेष डिजिटल प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं। क्रिकबज ने पुष्टि की है कि देश के प्रमुख खेल प्रसारण नेटवर्क ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क, यानी कुल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल प्रसारण के लिए एक समझौता पूरा कर लिया है। 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की यह महत्वपूर्ण सीरीज अब जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।
पिछले एक महीने से दोनों नेटवर्क्स के बीच बातचीत चल रही थी, और पिछले 24 घंटों में एक समझौते पर सहमति बनने की जानकारी मिली है। सोनी ने मैचों के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार सब-लाइसेंस करने पर सहमति जताई है, लेकिन सीरीज के लीनियर प्रसारण अधिकार अपने पास रखे हैं, जो अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे।
खबर लिखे जाने के समय सोनी या जियो स्टार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि इस संबंध में आज बाद में आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। इंग्लैंड में खेले जाने वाले बाकी चार टेस्ट मैच बर्मिंघम (2 जुलाई से), लॉर्ड्स (10 जुलाई से), मैनचेस्टर (23 जुलाई से) और अंत में द ओवल (31 जुलाई से) में होंगे।
खबरों के मुताबिक सोनी और जियो स्टार के बीच मौजूदा व्यवस्था अगले साल की व्हाइट बॉल सीरीज तक भी लागू होगी। भारत 2026 की गर्मियों में इंग्लैंड में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा और जियो स्टार इन आठ मैचों का भी प्रसारण करेगा।
सोनी ने पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ 2031 तक चलने वाला आठ साल का एक विशेष प्रसारण समझौता किया था, जिसके तहत भारत में इंग्लैंड क्रिकेट से संबंधित सभी प्रसारण अधिकार उसे प्राप्त हैं। जियो, स्टार और सोनी के बीच मौजूदा व्यवस्था में ईसीबी ने भी इस समझौते को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।