India vs England 1st ODI: भारत ने तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड को एकदिवसीय फॉर्मेट में पहली बार 10 विकेट से हराया है। एकदिवसीय मैच में भारत 6 साल बाद 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले उसने 15 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
भारत की वनडे इंटरनेशनल में 10 विकेट से यह 7वीं जीत है। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच लंदन (London) के लॉर्ड्स पर 14 जुलाई 2022 को खेला जाना है। लंदन के केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval) मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
रोहित शर्मा का यह फैसला तब सही साबित हुआ, जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 25.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ढह गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना विकेट खोए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया ने 111 रनों के लक्ष्य के जवाब में शानदार शुरुआत की। 10 ओवर में 50 रन का स्कोर पार कर लिया। इंग्लैंड की पारी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।
इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ही ओवर में जेसन रॉय और जो रूट को पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में गोल्डन डक पर बेन स्टोक्स आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उनका विकेट लिया।
जॉनी बेयरस्टो को जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में आउट किया। उन्होंने 8वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया। 14 वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने मोइन अली को आउट किया। 17वें ओवर में क्रेग ओवरटन आउट। 24वें ओवर में ब्रायडन कार्स को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया।
टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।
India in England, 3 ODI Series, 2022
England
110 (25.2)
India
114/0 (18.4)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat England by 10 wickets
India vs England 1st ODI Live Cricket Match Score : इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 3 मैचों की टी-20 में सबकी निगाहें शिखर धवन पर होगी।
भारत ने 10 विकेट से दमदार जीत हासिल की। रोहित शर्मा की टीम ने मेजबान को पूरी तरह रौंद कर रख दिया। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने मैच को भारत की झोली में तो डाल ही दिया था, लेकिन रोहित शर्मा और गब्बर की जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि टीम 20 ओवर के भीतर ही इस छोटे लक्ष्य को हासिल करे। तालमेल की कमी एक-दो बार दिखी, लेकिन इस सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को विकेट लेने के आसपास भी आने का मौका नहीं दिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
रोहित ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना पचासा पूरा किया। कार्स की यह गेंद छोटी थी। रोहित ने अपने पसंदीदा पुल शॉट के सहारे फाइन लेग सीमा रेखा के बाहर दे मारा और भारतीय कप्तान ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
टीम इंडिया का स्कोर 15 ओवर में बगैर किसी विकेट के 74 रन। शिखर धवन और रोहित शर्मा रन बनाकर क्रीज पर। ब्रायडन कार्स के ओवर में रन बने। जीत के लिए 35 ओवर में रनों की जरूरत।
टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर में बगैर किसी विकेट 56 रन। शिखल धवन 15 और रोहित शर्मा 38 रन बनाकर क्रीज पर। क्रेग ओवर्टन के ओवर में रोहित ने लगातार दो छक्का जड़ा। जीत के लिए 40 ओवर में 55 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया ने 5 ओवर में बगैर किसी विकेट के 14 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 13 और शिखर धवन 1 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 45 ओवर में 94 रन चाहिए।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू। रोहित शर्मा 1 और शिखर धवन 0 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 1 रन। डेविड विली ने इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की।
इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट। डेविड विली को 21 रन पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। रीस टॉप्ले 6 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया को जीत के लिए 111 रनों की जरूरत।
इंग्लैंड को लगा आठवां झटका। क्रेग ओवरटन 8 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 16.3 ओवर में 8 विकेट पर 68 रन। डेविड विली 1 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड की टीम को सातवां झटका लग गया है। जोस बटलर को 30 रन पर मोहम्मद शमी ने आउट किया। डेविड विली 0 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 14.3 ओवर में 59 रन पर 7 विकेट।
इंग्लैंड को लगा छठा झटका। मोइन अली 14 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 13.5 ओवर में 6 विकेट पर 53 रन। जोस बटलर 24 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड का स्कोर 13 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन। मोइन अली 9 और जोस बटलर 24 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका। लियाम लिविंगस्टोन को डक पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। जोस बटलर 12 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 7.5 ओवर में 5 विकेट पर 26 रन।
इंग्लैंड को लगा चौथा झटका। जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर 8 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 5.3 ओवर में 4 विकेट पर 17 रन।
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका। बेन स्टोक्स गोल्डन डक पर आउट। मोहम्मद शमी ने विकेट चटकाया। इंग्लैंड का स्कोर 2.4 ओर में 3 विकेट पर 7 रन। जॉनी बेयरस्टो 5 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही है। जसप्रीत बुमराह ने रॉय के बाज जो रूट को भी डक पर पवेलियन भेज दिया। टीम का स्कोर 2 ओवर में 2 विकेट पर 6 रन। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर।
इंग्लैंड को लगा पहला झटका। जेसन रॉय को जसप्रीत बुमराह ने डक पर पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर जो रूट आए हैं। जॉनी बेयरस्टो 4 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 1.5 ओवर में 1 विकेट पर 6 रन।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय क्रीज पर। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर की समाप्ती के बाद टीम का स्कोर बगैर किसी विकेट के 6 रन।
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है। विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर नंबर -3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
वनडे में भारत और इंग्लैंड के बीच 103 मैच खेले गए हैं। भारत ने 55 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 43 जीत दर्ज की हैं। इंग्लैंड में खेलते हुए मेजबान टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की है और 42 में से 16 में हार का सामना किया है। ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड ने भारत को 5 एकदिवसीय मैचों में हराया है जबकि भारत ने 2 मैच जीते हैं। जोस बटलर इंग्लैंड बनाम भारत एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान हैं। वनडे सीरीज के लिए उनकी 15 सदस्यीय टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स और जो रूट शामिल हैं। इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं।
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।