IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसकी धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था और टीम इंडिया इस टीम को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करने वाला है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयार शुरू कर दी है।
भारतीय टीम नाहिद राणा के खिलाफ कर रही है तैयारी
बांग्लादेश की टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया था और खास तौर पर इस टीम के गेंदबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया था वो भारत के लिए भी खतरा बन सकते हैं। बांग्लादेश की पेस गेंदबाजी आक्रमण में नाहिद राणा भी मौजूद हैं जो काफी खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। नाहिद राणा 6 फुट 3 इंच लंबे हैं और वो अपनी लंबाई का फायदा उठाकर बल्लेबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले नाहिद ने शान मसूद की टीम के खिलाफ सीधी लाइन में गेंदबाजी की थी और उछाल प्राप्त करने की भी कोशिश की थी जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई थी। वो कुछ इसी तरह की रणनीति भी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपना सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने उनके खिलाफ खेलने के लिए पंजाब के 6 फुट 6 इंच लंबे गेंदबाज गुरनूर बराड़ की मदद ली है।
चेन्नई में भारतीय टीम के लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें गुरनूर बराड़ को भी बुलाया गया है। माना जा रहा है कि गुरनूर की गेंदबाजी काफी हद तक नाहिद राणा के जैसी है और उनके गेंदों पर अभ्यास करके भारतीय बल्लेबाज नाहिद राणा के खिलाफ पूरी तरह से तैयार हो सकते हैं।
गुरनूर की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं और आईपीएल 2024 में वो पंजाब किंग्स का भी हिस्सा थे। उनका प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन 24 साल के इस गेंदबाज की खासियत ये है कि वो अपनी लंबाई की वजह से तेज गति से गेंद फेंकते हैं। वो अपनी लंबाई की वजह से उछाल भी प्राप्त करते हैं और उनकी गेंदों पर प्रैक्टिस करके भारतीय बल्लेबाज नाहिद राणा का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।