भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में होगी। इस सीरीज में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर निगाहें होंगी। दोनों खिलाड़ियों के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट हैं। उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली वॉल्श और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ने का मौका होगा। रविंद्र जडेजा के पास 300 टेस्ट विकेट पूरा करने का मौका होगा।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अश्विन और जडेजा अपने नाम कर सकते हैं
लियोन को पीछे छोड़ेंगे अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन 9वें नंबर पर हैं। उन्होंने 516 विकेट लिए हैं। 3 विकेट लेते ही वह कर्टनी वॉल्श से आगे निकल जाएंगे। 15 विकेट लेने पर वह नाथन लियोन को पीछे छोड़ देगे। वॉल्श के 519 और लियोन के 530 विकेट हैं। लियोन के साथ अश्विन की रेस बनी रहेगी। उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर बढ़त लेने का मौका है।
जडेजा के 300 टेस्ट विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 विकेट लेने पर रविंद्र जडेजा के 300 विकेट हो जाएंगे। अगर वह 18 विकेट लेते हैं तो इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़कर टेस्ट भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। जहीर और इशांत दोनों के 311-311 विकेट हैं।
चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट दिग्गज अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 48 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेते हैं तो वह इस वेन्यू पर चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो जाएंगे। बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ने के लिए 2 विकेट चाहिए। ईरापल्ली प्रसन्ना को पीछे छोड़ने के लिए 7 विकेट चाहिए। कपिल देव से आगे निकलने के लिए 13 विकेट चाहिए।
कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे रविंद्र जडेजा
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने 363 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा के 213 विकेट हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 7 विकेट लेते हैं तो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे। कपिल के 219 विकेट हैं। हरभजन सिंह के 265 और अनिल कुंबले के 350 विकेट हैं।
