निदास ट्रॉफी-2018 का दूसरा मुकाबला भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार (9 मार्च) को खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भले ही जीत के हीरो शिखर धवन रहे लेकिन सुरेश रैना ने इस दौरान एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रैना अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत की ओर से 50 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस फेहरिस्त में युवराज सिंह शीर्ष पर हैं, जबकि रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर। बात अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जाए, तो मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 103 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय:
युवराज सिंह – 74
रोहित शर्मा – 69
सुरेश रैना – 50
महेंद्र सिंह धोनी – 46
विराट कोहली – 41
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 मार्च को बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। भारत ने इस मैच के साथ टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है। उसे श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार मिली थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। भारत ने इस लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर 18.4 ओवरों में 140 का स्कोर बनाते हुए हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा (17) ने 28 रनों की साझेदारी ही की थी कि मुस्ताफिकुर रहमान ने रोहित को बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया। रोहित के आउट होने के बाद धवन का साथ देने आए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) को रुबेल हुसैन ने ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 40 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे।
भारत को अब भी जीत के लिए 89 गेंदों पर 100 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सुरेश रैना (28) तीसरे बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच हासिल करने से चूके मेहदी हसन ने रैना को जीवनदान दिया। इस जीवनदान को पाकर रैना ने धवन के साथ 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 108 के स्कोर तक पहुंचाया। यहां एक बार फिर रुबेल की गेंद पर मेहदी को रैना को कैच आउट करने का मौका मिला और इस बार वह इस मौके से चूके नहीं।
बांग्लादेश के गेंदबाज तस्किन अहमद ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे धवन को लिटन दास के हाथों कैच आउट करा भारतीय टीम का अहम विकेट गिरा दिया। हालांकि, टीम लगभग अपने लक्ष्य तक पहुंच चुकी थी। धवन ने 43 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद, मनीष पांडे (नाबाद 27) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 2) ने 17 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके साथ ही भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की।



