IND vs BAN: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में ग्वालियर में बेहद तेज पारी खेली और 14 गेंदों पर 29 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। सूर्यकुमार ने इन 3 छक्कों के दम पर जोस बटलर का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और बतौर भारतीय कप्तान टी20आई में 25 छक्के भी पूरे कर लिए। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया और 3 मैचों की टी20आई सीरीज में 1-0 से जीत हासिल कर ली।
सूर्यकुमार ने तोड़ बटलर का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और अब वो टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। इससे पहले चौथे नंबर पर जोस बटलर थे जो 5वें स्थान पर चले गए। बटलर ने टी20आई में अब तक 137 छक्के लगाए हैं, लेकिन सूर्यकुमार के अब 139 छक्के हो गए हैं। वहीं टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अब भी रोहित शर्मा हैं जिन्होंने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया है। रोहित के नाम पर इस फॉर्मेट में कुल 205 छक्के दर्ज हैं।
टी20I प्रारूप में सर्वाधिक छक्के
205 – रोहित शर्मा
173 – मार्टिन गुप्टिल
144 – निकोलस पूरन
139 – सूर्यकुमार यादव<br>137 – जोस बटलर
134 – ग्लेन मैक्सवेल
बतौर कप्तान सूर्यकुमार ने पूरे किए 25 छक्के
टी20आई में सूर्यकुमार ने बतौर कप्तान 25 छक्के पूरे कर लिए। भारत की तरफ से टी20आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर ही दर्ज है। रोहित ने इस प्रारूप में बतौर कप्तान 105 छक्के लगाए थे जबकि 59 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे तो वहीं 34 सिक्स के साथ एमएस धोनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं 25 छक्के लगाकर सूर्यकुमार यादव लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
टी20I में भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक छक्के
105 – रोहित शर्मा
59 – विराट कोहली
34 – एमएस धोनी
25 – सूर्यकुमार यादव