भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से तो कमाल करते ही हैं सोमवार को उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी कमाल करके दिखाया। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में रोहित ने ऐसा कैच लपका जिसपर उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ। रोहित को ऐसा कैच लेते हुए पहले शायद ही पहले देखा होगा। सोशल मीडिया पर रोहित के कैच की जमकर तारीफ हो रही है।
रोहित ने हवा उछलकर लपकी गेंद
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लिटन दास स्ट्राइक पर थे। लिटन दास ने पिच पर आगे बढ़ते रखते हुए जोरदार शॉट लगाया। ऐसा लग रहा था कि वह गेंद को हॉरिजॉन्टल स्लैप के बीच से मिड-ऑफ के ऊपर से क्लीयर करने जा रहे हैं। रोहित भी चौकन्ना थे। जब उन्होंने उछलकर अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाया, गेंद उनके हाथ में फंस गई।
रोहित को नहीं हुआ कैच पर यकीन
रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ पर एक हाथ से शानदार कैच लिया! उन्होंने न केवल लिटन, बल्कि खुद को भी चौंका दिया। वह कैच लेते ही हंसने लगे और ग्राउंड में दौड़ लगा दी। टीम के बाकी खिलाड़ी भी उनके पास पहुंचे और विकेट का जश्न मनाया। लिटन दास पवेलियन जाते हुए भी रोहित को देख रहे थे। वहीं डगआउट में टी दिलीप और साथ बैठे अभिषेक नायर कैच देखकर तालियां बजाते नजर आएं।
लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 205/6
बांग्लादेश ने चौथे दिन पहले सेशन में छह विकेट खोकर 205 रन बनाए। लंच के समय मोमिनुल हक 176 गेंदों में 102 और मेहदी हसन मिराज 26 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। बांद्लादेश की ओर से अब तक मोमिनुल ने ही सबसे बड़ी पारी खेली है।
उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 31 और शदमान इस्लान ने 24 रन बनाए। कानपुर में बारिश के मैच सही समय पर शुरू नहीं हो सका। पहले तीनों दिन बारिश का खलल देखने को मिला। टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब उसकी कोशिश है कि वह दो दिन में परिणाम ला सके।
