भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने क्रिकेट करियर का एक अहम मुकाम हासिल किया। बुमराह ने पहली पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अपने 400 विकेट इतनी पारियों में लेकर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया।
बुमराह ने ज्वाइन की दिग्गजों की लिस्ट
बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में जैसे ही हसन महमूद को 9 रन के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह ऐसा करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा हैं। अब बुमराह भी इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
687 – कपिल देव
610 – जहीर खान
551 – जवागल श्रीनाथ
448 – मोहम्मद शमी
434 – इशांत शर्मा
400 – जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने तोड़ा हरभजन का रिकॉर्ड
बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कमाल 227 पारियों में किया जबकि भज्जी ने ऐसा 237 पारियों में किया था। अब भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह 5वें नंबर पर आ गए जबकि भज्जी अब छठे नंबर पर खिसक गए। इस मामले में पहले नंबर पर अश्विन हैं जिन्होंने 216 पारियों में 400 विकेट लिए थे।
भारत के लिए सबसे कम पारियों में 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज
216 – रविचंद्रन अश्विन
220 – कपिल देव
224 – मोहम्मद शमी
226 – अनिल कुंबले
227 – जसप्रीत बुमराह
237 – हरभजन सिंह