भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी 7 नवंबर 2019 को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता था। ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा। इस मैदान पर पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। इसमें से भारत ने एक में जीत हासिल की है।

India vs Bangladesh 2nd T20 Live Score, Ind vs Ban Live Cricket Score

इस मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबलों में औसत स्कोर 190 रन रहा है। पिच पर बिल्कुल भी घास नहीं है, जिससे यह पटरा बन जाएगी। हालांकि, तेज गेंदबाज पिच से उछाल मिलने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह बिल्कुल अलग व्यवहार भी कर सकती है। मौसम की बात करें तो सुबह 12 बजे तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मैच के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है।

India vs Bangladesh 2nd T20 Live Cricket Score, Ind vs Ban Live Streaming

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मेजबान टीम खलील अहमद को ड्रॉप कर सकती है। दिल्ली में हुए टी20 मैच में वे काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं, बांग्लादेश भी नीच दिए गए आखिरी एकादश के साथ मैदान पर उतर सकती है।

India vs Bangladesh 2nd T20I Dream11 Team Prediction: Playing 11, Captain and Vice-Captain Prediction

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद।

बांग्लादेश : लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शहाबुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

Live Blog

21:23 (IST)07 Nov 2019
मुस्ताफिजुर को जड़ा छक्का

मुस्ताफिजुर रहमान की पहली दो गेंदों पर रोहित ने दो चौके लगाए। चौथी गेंद पर एक जोरदार छक्का। चौथा ओवर महंगा रहा, इस ओवर से 15 रन आए।

20:48 (IST)07 Nov 2019
जीत के लिए 154 रन की जरूरत

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 154 रन बनाने होंगे।

20:20 (IST)07 Nov 2019
बांग्लादेश को चौथा झटका

ऋषभ पंत को आखिरकार स्टपिंग से विकेट हासिल हुई। पंत ने सरकार को वापस 30 के स्कोर पर वापस भेजा। बांग्लादेश ने अपना चोथा विकेट गंवाया। 

19:58 (IST)07 Nov 2019
सुंदर ने झटका विकेट

मोहम्मद नईम को वॉशिंगटन सुंदर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। नईम 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। भारत को मिली दूसरी सफलता।

19:38 (IST)07 Nov 2019
रोहित से छूटा कैच

शुरुआती 6 ओवर से 54 रन आ चुके हैं। इसी बीच चहल के ओवर में ऋषभ पंत की एक गलती पूरी टीम पर भारी पड़ सकती है। वहीं रोहित ने भी एक कैच टपका दिया।

19:16 (IST)07 Nov 2019
14 रन का ओवर

खलील अहमद का ओवर महंगा रहा। खलील के ओवर से 14 रन आए। खलील की तीन गेंदों पर नईम ने लगातार तीन चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए।

18:15 (IST)07 Nov 2019
फील्डिंग में ध्यान देने की जरूरत

भारत को सीरीज में वापसी के लिए दूसरे टी20 मैच में बोलिंग और बैटिंग ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी अपना 100 प्रतिशत देना होगा।

18:02 (IST)07 Nov 2019
इस साल मिल चुकी है एक सीरीज में हार

इस साल घरेलू धरती पर भारत ने एक सीरीज ड्रॉ खेली है जबकि एक सीरीज हारी है। भारत को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था जबकि सितंबर में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर रोका था।

17:41 (IST)07 Nov 2019
भारत पर सीरीज हार का खतरा

राजकोट में भारत की एक और हार का मतलब होगा कि आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में पांचवें स्थान पर काबिज यह टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ जाएगी या यूं कहे कि सीरीज गंवा देगी।

17:20 (IST)07 Nov 2019
दबाब में भारत

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप और वनडे रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर काबिज भारत को इस साल टी20 फॉर्मेट में वैसी सफलता नहीं मिली है जैसी कि उसने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में हासिल की है और यह इस साल के नतीजों में भी झलकता है।

17:02 (IST)07 Nov 2019
करो या मरो

केएल राहुल की खराब फॉर्म जारी है। ऐसे में रोहित शर्मा करो या मरो के इस मैच में केएल राहुल की जगह विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन पर दांव खेल सकते हैं। संजू ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

16:43 (IST)07 Nov 2019
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का धमाल

कतर के दोहा में भारतीय निशानेबाज अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की भूमि खामकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिसंस (जूनियर) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है।

16:25 (IST)07 Nov 2019
बैडमिंटन जगत से अच्छी खबर

इस बीच बैडमिंटन जगत से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन ओपन में वर्ल्ड नंबर 6 वतानबे और एंडो को 21-18, 21-23, 21-11 से हराकर मेन्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

16:12 (IST)07 Nov 2019
अच्छी लय में बांग्लादेश

दोनों टीमों के पिछले 5-5 मुकाबलों की बात करें तो बांग्लादेश का पलड़ा भारी है। बांग्लादेश ने पिछले 5 में से 4 में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया 3 में ही विजय का स्वाद चख पाई है।

15:50 (IST)07 Nov 2019
रोहित खेलेंगे 100वां मैच

बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने उतरेंगे। इस व्यक्तिगत उपलब्धि को परे रख दें तो रोहित और उनके साथी खिलाड़ियों के सामने आज बहुत बड़ी चुनौती होगी।

15:26 (IST)07 Nov 2019
गब्बर को खेलनी होगी तेज पारी

पहले मैच में 41 रन बनाने वाले शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी को लेकर फैंस लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में गब्बर के लिए आज तेज गति से रन बनाना बेहद जरूरी है।

15:09 (IST)07 Nov 2019
यहां देख सकते हैं लाइव मैच

India vs Bangladesh, 2nd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

14:45 (IST)07 Nov 2019
बांग्लादेश की नजर सीरीज जीत पर

इस मैच को जीतकर टीम इंडिया जहां सीरीज में वापसी करना चाहेगा। वहीं, बांग्लादेश जीत हासिल कर मेजबान टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीतने के सपने को पूरा करने की कोशिश में होगा।

14:30 (IST)07 Nov 2019
लगातार गलती कर रहे पंत

ऋषभ पंत लगातार गलत शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने शुरुआती कुछ गेंदों को अच्छे से खेला , लेकिन बाद में वह अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रख सकें और गलत शॉट खेल बैठे।

14:05 (IST)07 Nov 2019
संजु सैमसन को मिलेगा मौका

लोकेश राहुल की जगह संजु सैमसन को मौका मिल सकता है। राहुल लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं और पिछले मैच में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। ऐसे में सैमसन को मौका मिल सकता है और वे अच्छे फॉर्म में भी हैं। हालही में संजु ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था।

13:45 (IST)07 Nov 2019
बन सकता है रिकॉर्ड

इस मैच में उतरते ही रोहित शर्मा तो रिकॉर्ड अपने नाम कर रही लेंगे, उनके बांग्लादेशी समकक्ष महमूदुल्लाह के पास भी एक उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है। महमुदुल्लाह अगर इस मैच में 2 छक्के लगा देते हैं तो वे टी-20 इंटरनेशनल में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

13:07 (IST)07 Nov 2019
शिखर धवन की पिछली 10 पारियां

29 (18) बनाम न्यूजीलैंड
30 (31) बनाम न्यूजीलैंड
5 (4) बनाम न्यूजीलैंड
14 (24) बनाम ऑस्ट्रेलिया
1 (7) बनाम वेस्टइंडीज
23 (16) बनाम वेस्टइंडीज
3 (5) बनाम वेस्टइंडीज
40 (31) बनाम दक्षिण अफ्रीका
36 (25) बनाम दक्षिण अफ्रीका
41 (42) बनाम बांगलादेश

12:34 (IST)07 Nov 2019
धवन को खेलना होगा तेज

बांगलादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शिखर धवन भले ही 41 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई। धवन ने 42 गेंद पर 41 रन बनाए। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि धवन ने बहुत धीमी पारी खेली है।

10:41 (IST)07 Nov 2019
रोहित बनाएंगे रिकॉर्ड

पहले टी20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। वे इस मैच में टी20 मैच का शतक लगाने जाने रहे हैं। वे भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं, जो 100 टी20 मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम करेंगे।

09:39 (IST)07 Nov 2019
कप्तान ने किया पिच का निरीक्षण