भारत ने 30 जनवरी 2022 की अलसुबह आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, गत चैंपियन बांग्लादेश हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया। पिछले सीजन भारत को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी।
भारत ने 19.1 ओवर शेष रहते 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अब सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होनी है। सेमीफाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाना है। वहीं, इससे पहले एक फरवरी को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी।
वेस्टइंडीज के कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड मेंखेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवर में 111 रन बनाए। भारतीय टीम ने 30.5 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
18 साल के भारतीय युवा तेज गेंदबाज रवि कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी में अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। शेख रशीद 26 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान यश ढुल 20 रन के स्कोर पर नाबाद रहे।
भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10वीं बार पहुंची है। उसने लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारतीय टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। साल 2018 में वह चैंपियन भी बनी थी, जबकि 2016 और 2020 में टीम फाइनल में हार गई थी। अंडर-19 स्तर पर भारतीय टीम की यह लगातार सातवीं जीत है। उसकी इस विश्व कप में यह लगातार चौथी जीत है, जबकि इस टूर्नामेंट से पहले भी वह लगातार तीन मैच जीत चुकी थी।
इस मैच में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। उसने 14 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम, इफ्तिखार हुसैन और पीएन नाबिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। ए मुल्लाह (17 रन), एसएम मेहराब (30 रन) और अशीकुर जमान (16 रन) के कारण टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर पाई। इन तीनों के अलाव बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही।। उसने 9वीं गेंद पर ही हरनूर सिंह का विकेट गंवा दिया था। हरनूर खाता भी नहीं खोल पाए। तब तक टीम का भी खाता नहीं खुला था। इसके बाद ओपनर अंगकृष और शेख रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।
उसने 25.1 ओवर में 97 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कौशल तांबे और यश ढुल ने छठे विकेट के लिए 20 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। कौशल तांबे ने विजयी छक्का लगाया। बांग्लादेश की ओर से रिपुन मंडल ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके।
जीत के बाद भारतीय कप्तान यश ढुल ने कहा, हम एक टीम की तरह काफी अच्छे से घुलमिल गए हैं। इसका हमें मैदान पर फायदा मिल रहा है। मैं और कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित थे। वह कठिन समय था, लेकिन टीम अच्छा कर रही थी। हमने काफी अनुभव हासिल किया है। लक्ष्मण सर से भी काफी कुछ सीख रहे हैं। अभी हमने सेमीफाइनल के लिए कुछ नहीं सोचा है। उस पर मैच वाले दिन ही ध्यान देंगे।
प्लेयर ऑफ द मैच रवि कुमार ने कहा, प्लान बिल्कुल सिंपल था कि विकेट टू विकेट गेंद डालनी है। हम पहले भी इनके साथ खेल चुके हैं। हम जानते थे कि इन पर कैसे दबाव बना सकते हैं। इस पूरे विश्वकप में अनुभव अच्छा रहा है। हमने बहुत कुछ सीखा है और आगे भी सीख कर जाएंगे।
वहीं, बांग्लादेशी कप्तान रकीबुल हसन ने कहा, टॉस हारना और पहले बल्लेबाजी करना हमारे हक में नहीं गया। भारत ने अच्छा खेला, उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी हुई और गेंदबाजी भी, हम पीछे रह गए।