IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसकी जानकारी लीक कर दी। उन्होंने पुष्टि की है कि टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देगा।
हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में 4 तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर को जगह दी गई। हालांकि भारतीय आक्रामण में 5वां गेंदबाज कौन होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्लेइंग इलेवन में होंगे दो स्पिनर
दिनेश कार्तिक से क्रिकबज के शो हेसीबी विद डीके में जब भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत शायद पहला मैच तेज गेंदबाजों वाली पिचों पर खेलेगा। उन्होंने कहा कि टीम में अश्विन और जडेजा के रूप में दो स्पिनर प्लेइंग इलेवन में होंगे। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे स्पिनर को शामिल करने के बजाय दो स्पिनरों के साथ तीन तेज गेंदबाजों को चुनेगी।
इस कार्यक्रम में एक क्रिकेट फैन ने पूछा कि क्या कुलदीप यादव को अगले घरेलू टेस्ट में तीसरे स्पिनर के रूप में क्या कुलदीप यादव को अक्षर पटेल पर तरजीह दी जाएगी। इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया इस बार तेज पिच पर टेस्ट खेलने जा रहा है। भारत को पता है कि ये बांग्लादेश के हराने का अच्छा तरीका हो सकता है। वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की भी तैयारी करेगा। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में खेली जाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम मैदान पर सिर्फ दो स्पिनर के साथ उतरने वाली है। प्लेइंग इलेवन में सिर्फ अश्विन और जडेजा को ही जगह मिलेगी।