भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के अहम मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला बांग्लादेश से होगा। हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस मैच में भारत जीत का प्रबल दावेदार है। अगर नजर आंकड़ों पर भी डालें तो भारत ही पड़ोसी देश पर भारी पड़ता दिख रहा है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आज तक 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 26 बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैचों में उसे जीत नसीब हुई है। इस टीम ने भारत के खिलाफ पहला मैच 27 अक्टूबर 1988 को खेला था। हालांकि उसे टीम इंडिया के खिलाफ पहली जीत 26 दिसंबर 2004 को मिली थी। तो ऐसे में आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस का मानना है कि टीम इंडिया मैच जीतने की प्रबल दावेदार है।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 191 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 72 गेंदें शेष रहते मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ शानदार 128 रन की साझेदारी की। शिखर धवन 83 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली ने 101 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 76 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से मोर्ने मॉर्कल और इमरान ताहिर 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। इनके अलावा बाकी गेंदबाज बस पिटते ही नजर आए। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक 53 रन की पारी खेल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।

वहीं बांग्लादेश ने कसी हुई गेंदबाजी के बाद के बाद शाकिब अल हसन (114) और महामुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बंग्लादेशी गेंदबाजों के आगे खुलकर नहीं खेल पाए और 266 रनों का ही लक्ष्य रख सके। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी 47.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

