India vs Bangladesh:  भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में मौसम ने फैंस को डराया था। दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जहां प्रदूषण बड़ी समस्या बनी थी तो राजकोट में महा के खतरे ने डर पैदा किया था। हालांकि दोनों ही मुकाबलों के दौरान किसी तरह का व्यवधान नहीं देखने को मिला।

आज का मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मौसम भी आज के मुकाबले में मेहरबान होगा और दिन में अच्छी धूप खिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

Live Blog

18:22 (IST)10 Nov 2019
महमूदुल्लाह में धोनी की झलक

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी की झलक दिखती है।

18:00 (IST)10 Nov 2019
डोमिंगो का सुझाव

डोमिंगो ने कहा, ‘‘यह किसी से छिपा नहीं है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं। ’’

17:36 (IST)10 Nov 2019
भारतीय युवा गेंदबाजों को रहना होगा सावधान

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि उनकी टीम रविवार को टी20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

17:17 (IST)10 Nov 2019
सुंदर को झटकने होंगे विकेट

चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह टीम में चुने गए वॉशिंगटन सुंदर काफी किफायती रहे, लेकिन विकेट चटकाने के मामले में चहल से पीछे छूट गए।

16:42 (IST)10 Nov 2019
रोहित शर्मा से रनों की उम्मीद

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली और आज भी वह टीम के लिए एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। रोहित जिस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं,  फैंस आज भी उनके बल्ले से रन देखना चाहेंगे।

16:27 (IST)10 Nov 2019
बांग्लादेश की नजर जीत पर

बांग्लादेश की बात करें तो अगर वह आज भारत को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह पिछले सात साल में दूसरी बार कोई टी-20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी।

16:00 (IST)10 Nov 2019
यहां देख सकते हैं लाइव मैच

India vs Bangladesh, 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

15:31 (IST)10 Nov 2019
अभ्यास में बहाया पसीना

दोनों ही टीमों ने मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है। देखना होगा कि आखिर इस सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी है।

14:41 (IST)10 Nov 2019
तेज गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

इस मुकाबले में अगर भारतीय नजरिए से बात करें तो गेंदबाजी और खासकर तेज गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। देखना होगा कि आखिर वो किस लय में आज गेंदबाजी करते हैं। 

14:03 (IST)10 Nov 2019
बांग्लादेश को जीत की दरकार

पिछले कई सालों से बांग्लादेश ने कोई भी टी20 सीरीज अपने नाम नहीं की है। ऐसे मेें आज उसके पास एक बड़ा मौका है जब वो अपने नाम एक शानदार उपलब्धि कर सकते हैं। 

12:46 (IST)10 Nov 2019
बाद में बल्लेबाजी होगी आसान

इस मुकाबले में भी टॉस का रोल अहम होने वाला है जो भी टीम टॉस जीतेगी उम्मीद है कि वो पहले गेंदबाजी करे। क्योंकि ओस के चलते बल्लेबाजी करनी आसान होगी। 

11:36 (IST)10 Nov 2019
ओस बनेगी बड़ा फैक्टर

इस मुकाबले में मौसम के मेहरबान रहने की तो पूरी उम्मीद जताई जा रही है लेकिन ओस एक बड़ा फैक्टर बन सकती है। ओक के चलते बाद में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होगा। इसकी झलक दूसरे टी20 में भी देखने को मिली थी।

10:40 (IST)10 Nov 2019
ऐसे रहेगा मौसम

मौसम विभाग की खबरों की मानें तो नागपुर में आज के दिन न्यूनतम तापमान 19 तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस का रहेगा। यह फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। 

09:56 (IST)10 Nov 2019
खिली रहेगी धूप

पहले दोनों मुकाबलों में मौसम का कहर होने के बाद अच्छी खबर आ रही है कि इस मुकाबले में मौसम एकदम सही होने वाला है। दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी।