India vs Bangladesh 3rd T20: विदर्भ क्रिेकेट ऐसोसिएशन नागपुर के मैदान पर भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज यानी कि 10 नवंबर को खेला जाना है। पहले मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी थी तो दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ये मुकाबला आज जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा जमाएगी।

पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजी ने अपना दम दिखाया था लेकिन शुरुआत में गेंदबाजी सवालों के घेरे में ही रही। वहीं, बांग्लादेश का मध्यक्रम चिंता का विषय है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद।

बांग्लादेशः लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, शफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

Live Blog

Highlights

    18:22 (IST)10 Nov 2019
    मुशफिकुर रहीम से बड़ी पारी की उम्मीद

    मुशफिकुर रहीम ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ सहज हैं। बांग्लादेश के लिए उन्हें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्हें महमुदूल्लाह से ज्यादा अनुभव है।

    18:00 (IST)10 Nov 2019
    पंत पर जरूरत से ज्यादा चर्चा

    कप्तान रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां टी20 सीरीज के निर्णायक मैच से पूर्व कहा, ‘हर दिन, हर मिनट ऋषभ पंत के बारे में काफी चर्चा चल रही है। मुझे यही लगता है कि उसे वही करने देना चाहिए जो वह मैदान पर करना चाहता है। मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि कुछ समय के लिए ऋषभ पंत से निगाहें हटा लीजिए।’

    17:37 (IST)10 Nov 2019
    खल सकती है बुमराह की कमी

    भारतीय टीम अभी चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में गेंदबाजी की जिम्मेदारी खलील अहमद, दीपक चहर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर है।

    17:17 (IST)10 Nov 2019
    चहल के पास बड़ा मौका

    लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 में इंटरनैशनल स्तर पर अपने 50 विकेट पूरे करने से महज 1 विकेट की दूरी पर हैं। चहल आज यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    16:42 (IST)10 Nov 2019
    ताबड़तोड़ फॉर्म में रोहित

    टी20 में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली दस पारियों में पांच अर्द्धशतक लगाए हैं। रोहित जिस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं, वो फाइनल मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

    16:23 (IST)10 Nov 2019
    एक नया रिकॉर्ड बना सकती है बांग्लादेश

    बांग्लादेश ने पिछले सात सालों के दौरान खेले गए टी-20 सीरीजों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश अगर भारत को हरा देती है तो एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

    16:00 (IST)10 Nov 2019
    यहां देख सकते हैं लाइव मैच

    India vs Bangladesh, 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

    15:33 (IST)10 Nov 2019
    अल अमीन पर रहेगी नजर

    बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो अल अमीन पर सभी की नजर होगी। देखना होगा कि आखिर वो आज कैसी गेंदबाजी करते हैं। खासकर उस वक्त जब रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे हों। 

    14:43 (IST)10 Nov 2019
    राहुल चाहर को मिल सकता है मौका

    पिच के हिसाब से देखें तो भारतीय स्पिनरों के लिए ये मददगार दिख रही है। हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा एक और स्पिनर के साथ जाएं। ऐसे में राहुल चाहर का रास्ता खुल सकता है 

    14:01 (IST)10 Nov 2019
    चहल बना सकते हैं अर्धशतक

    इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में अपने 50वें विकेट से केवल एक विकेट दूर हैं। आज अगर वो एक विकेट हासिल करते हैं तो ऐसा करने वाले वो तीसरे भारतीय गेंदबाज होंगे। 

    13:06 (IST)10 Nov 2019
    खलील पर गिर सकती है गाज

    इस मुकाबल में खलील अहमद को बाहर बैठना पड़ सकता है वहीं उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामि्ल किया जा सकता है। खलील पिछले दोनों ही मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं।

    12:18 (IST)10 Nov 2019
    संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

    ऋषभ पंत ने पिछले दोनों मुकाबलों में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग नहीं की है। इस आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन पर भरोसा जताया जा सकता है। हालांकि कप्तान रोहित ने पंत का बचाव करते हुए उन्हें और मौके देने की बात कही थी।

    11:05 (IST)10 Nov 2019
    खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

    इस निर्णायक मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है। नागपुर के मैदान पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था तो दूसरा मैच भारत ने जीता है।

    10:21 (IST)10 Nov 2019
    वायुसेना के पायलय से मिली टीम इंडिया

    इस तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया कोच सहित वायुसेना के पायलट से मिली। इसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।