भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में बिना 8 विकेट गंवाकर 196 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा 19 और भुवनश्वर कुमार 02 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।
भारत का दूसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। वे 23 के निजी स्कोर पर नासिर हुसैन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 53 पर चलते बने। अंबाती रायडू ने बिना कोई रन बनाए पवेलियन की राह पकड़ ली।
मैच के 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को पांचवांं झटका लगा। सुरेश रैना 34 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एम एस धोनी 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे पटेल बिना रन बनाए ही डगआउटमें लौट गए। अश्विन 4 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने करो या मरो के इस मुकाबले में टीम में तीन बदलाव करते हुए अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और मोहित शर्मा की जगह अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल और धवल कुलकर्णी को मौका दिया है। बांग्लादेश ने गुरुवार को पहला वनडे 79 रन से जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
Live Cricket Scorecard: India vs Bangladesh
पहले मैच में 79 रन की शिकस्त के बाद भारत पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा पहले मैच में रन लेने के दौरान हुए विवाद के कारण कप्तान धोनी को अपनी 75 फीसद मैच फीस भी गंवानी पड़ी।
Live Cricket Social buzz of India vs Bangladesh
(इनपुट भाषा से भी)