भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहले दिन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दम दिखाया। भारतीय गेंदबाजों मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 58.3 ओवर में 150 रन पर समेट दिया।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही। रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनकी जगह आए चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। दोनों ने 112 गेंद में 72 रन की नाबाद साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने के समय चेतेश्वर पुजारा 43 और मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर खेल रहे थे। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 7, जबकि मयंक ने 6 चौके लगाए।
बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 43 रन बनाए। उनके अलावा मोमिनुल हक ने 37, लिटन दास ने 21, मोहम्मद मिथुन ने 13 और महमूदुल्ला ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांचों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट झटके। इशांत, अश्विन और उमेश यादव के खाते में 2-2 विकेट आए।
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस 6 रन पर ही आउट हो गए। उनको उमेश यादव ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में शादमान इस्लाम भी इशांत शर्मा की गेंद पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। वे भी 6 रन ही बना पाए।
मोहम्मद मिथुन और मोमिनुल हक के बीच बढ़ रही साझेदारी को शमी ने तोड़ा। शमी ने मिथुन को 13 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम के बीच चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी हो रही थी, लेकिन अश्विन बीच में आ गए। अश्विन ने मोमिनुल हक को 37 के स्कोर पर बोल्ड कर भारतीय सरजमीं पर अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे किए। उन्होंने 42 मैचों में यह कारनामा किया। अनिल कुंबले ने 43 मैच में 250 विकेट झटके थे।
India vs Bangladesh 1st Test Live Cricket Score Streaming Online
भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर रही। पहले उसने बांग्लादेश को 150 के स्कोर पर समेट दिया। बाद में उसने पहली पारी में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए।
मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा दूसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं। मयंक 30 और पुजारा 38 रन पर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 74 रन पहुंच गया है। वह बांग्लादेश से सिर्फ 76 रन पीछे है।
चेतेश्वर पुजारा ने दहाई का आंकड़ा पार करक लिया है। उनके पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो जब भी वे एक बार 10 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं फिर उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।
रोहित शर्मा की जगह चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज संभाली। पुजारा की पिछली पांच पारियों की बात करें तो वे सिर्फ 2 बार ही 50 या उससे ज्यादा का स्कोर कर पाए हैं। तीन बार दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं। इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर जब 14 रन था, तब उसके ओपनर रोहित शर्मा को अबू जायद की गेंद पर विकेट के पीछे लिटन दास ने लपक लिया। रोहित अपने खाते में सिर्फ 6 रन ही जोड़ पाए थे।
मयंक अग्रवाल 22 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना पाए हैं। मयंक अभी किसी तरह का रिस्क नहीं ले रहे हैं और ज्यादतर गेंदों को रक्षात्मक ढंग से खेल रहे हैं।
भारतीय पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने की। मयंक ने पारी की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला। मयंक ने यह चौका इबादत हुसैन की गेंद पर लगाया।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। उसे इतने कम रन पर समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।
बांग्लादेश का 9वां विकेट भी गिर गया। ताजुल इस्लाम विकेटों के बीच दौड़ पूरी करने से चूक गए और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उन्हें रन आउट कर दिया। वे अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाए थे।
चायकाल के बाद दूसरा ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। उन्होंने पहली गेंद ताइजुल इस्लाम को फेंकी। यह उनकी हैट्रिक बॉल थी।
चायकाल के बाद भी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पहला ओवर इशांत शर्मा ने फेंका। उनकी पहली ही गेंद पर लिटन दास विराट कोहली के हाथों लपके गए।
मुशफिकुर रहीम की जगह मेहदी हसन क्रीज पर आए। हालांकि, वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शमी ने उन्हें अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। अब शमी के पास टेस्ट में भी हैट्रिक बनाने का मौका है।
बांग्लादेश का छठा विकेट गिर चुका है। मुशफिकुर रहीम पवेलियन लौट गए। वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने लिटन दास के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया।
मुशफिकुर रहीम और लिटन दास दोनों के बीच 25 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। यह साझेदारी दोनों ने 50 से कम गेंदें खेलकर पूरी की। बांग्लादेश की पारी की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले मुशफिकुर ने मोमिनुल हक के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की थी।
भले ही एक छोर से बांग्लादेश के बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना जारी हो, लेकिन मुशफिकुर रहीम क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने अब तक 96 गेंदें खेली हैं और 43 रन बनाए हैं।
आर अश्विन ने महमूदुल्लाह को भी अपने जाल में फंसाया। महमूदुल्लाह अश्विन की फिरकी समझने में भूल कर बैठे और 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
पिछले 10 ओवर में बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 34 रन बनाए हैं। मुशफिकुर रहीम एक छोर से लगातार टीम के लिए रन बनाने का काम कर रहे हैं।
मोमिनुल हक को आउट कर अश्विन ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। बांग्लादेश 99 के स्कोर पर कप्तान के रूप में चौथा विकेट गंवा चुकी है।
मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम के बीच चौथे विकेट के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी यहां बन रही है। दोनों के बीच 99 गेंद में 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
लंच के समय कप्तान मोमीनुल हक 22 जबकि मुशफिकुर रहीम 14 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया।
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली है।
पिछले 10 ओवर में बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं। मुशफिकुर रहीम के मैदान पर आने के बाद से बांग्लादेश के रन रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
मोहम्मद मिथुन और मोमिनुल हक ने टीम को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर मिथुन एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मिथुन ने 13 रन बनाए।
मोहम्मद शमी को भले ही सफलता न मिली हो, लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों को बांधने का काम बखूबी किया है। शमी के 3 ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं।
उमेश यादव के बाद ईशांत शर्मा ने भी विकेट झटका। ईशांत ने शादमान इस्लाम को 6 के स्कोर पर साहा के हाथों कैच आउट कराया।
उमेश यादव ने इमरुल कायेस को महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। इमरुल कायेस के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका लगा है।
शादमान इस्लाम ने पारी का पहला चौका लगाया। ईशांत शर्मा की गेंद पर शादमान इस्लाम ने सामने की ओर शानदार शॉट खेल 4 रन बटोरे।
इमरुल कायेस और शादमान इस्लाम ने पारी का आगाज किया। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने पहला ओवर फेंका। ईशांत ने पहला ओवर मेडन निकाला।
टी20 सीरीज की ताजा जीत और होलकर स्टेडियम में मेजबान टीम के अजेय रहने के रिकॉर्ड के बावजूद के बावजूद भारत भी बांग्लादेश को कम नहीं आंक रहा है।
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसके जरिये बांग्लादेश की सीनियर राष्ट्रीय टीम एमपीसीए के इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में पहली बार दम-खम दिखाएगी।
इस स्टेडियम के साथ कोहली के व्यक्तिगत कीर्तिमान की यादें भी जुड़ी हैं, क्योंकि यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर 2016 में खेले गये टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक सोराब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में शहबाज नदीम की जगह ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।