India vs Bangladesh, Ind vs Ban 1st Test : तेज गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन ही पारी और 130 रन के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। भारत ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन पर समाप्त घोषित करके 343 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में केवल 150 रन बनाने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चल पाये और उसकी पूरी टीम तीसरे दिन तीसरे सत्र में 213 रन पर आउट हो गयी।
अब दोनों टीमें 22 नवंबर से कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है और इस जीत से भारत को 60 अंक मिले जिससे वह कुल 300 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारतीय जीत के नायक उसके तेज गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे, जिन्हें उनकी 243 रन की शानदार पारी के लिये ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया तथा 31 रन देकर चार विकेट लिये। उनके साथी तेज गेंदबाजों उमेश यादव (51 रन देकर दो) और इशांत शर्मा (31 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन देकर तीन) ने भी अपना योगदान दिया।
भारत की बांग्लादेश पर यह दस मैचों में आठवीं जीत है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने दसवीं बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की जो भारतीय रिकार्ड है। धोनी की कप्तानी में भारत ने नौ मैच पारी के अंतर से जीते थे। बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में केवल अनुभवी मुशफिकुर रहीम ही कुछ संघर्ष कर पाये। उन्होंने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 150 गेंदों का सामना करके 64 रन बनाये। मुशफिकुर ने लिट्टन दास (35) के साथ छठे विकेट 63 रन और मेहदी हसन मिराज (38) के साथ सातवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की।

Highlights
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से जीत दर्ज कर ली है। दूसरी पारी में बांग्लादेश 213 के स्कोर पर ही सिमट गई। कमाल की गेंदबाजी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा।
208 के स्कोर पर बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है और तैजुल मोहम्मद शमी का शिकार हो गए हैं। ये शमी की चौथी सफलता है। भारत जीत से केवल दो विकेट दूर है।
194 के स्कोर पर बांग्लादेश को सातवां झटका लगा है और मेहदी उमेश यादव ने ये विकेट झटका है। टी ब्रेक के बाद भारत ने कमाल की शुरुआत की है।
मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन के बीच अब 50 रनों से अधिक की साझेदारी हो गई है। दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं जबकि भारत को इनके विकेट की तलाश होगी।
मुश्फिकुर रहीम ने 103 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान रहीम ने 6 चौके भी लगाए। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश लगातार विकेट झटकने की हो रही है।
लिटन दास ने आते ही तेज गति से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा वह ज्यादा देर तक नहीं कर सकें। अश्विन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा और दास 35 रन बनाकर आउट हो गए।
लिटन दास तेजी से रन बना रहे हैं। दास तीन चौकों की मदद से 9 गेंदों में 14 रन बना चुके हैं। रहीम और दास के बीच 24 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो गई है।
मोहम्मद शमी ने महमूदुल्लाह को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। शमी की गेंद पर महमूदुल्लाह स्लीप में कैच दे बैठे।
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है। रविंद्र जडेजा ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने आए हैं। तेज गेंदबाजों के बाद भारतीय स्पिनर्स भी यहां अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
रहीम और महमूदुल्लाह के बीच 46 गेंदो में 16 रन की साझादारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज अधिक से अधिक समय तक मैदान पर टिककर खेलने का प्रयास कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने मुश्फिकुर रहीम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। रोहित स्लीप में खड़े कैच को जज करने में चूक कर बैठे। भारतीय गेंदबाज लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
शमी ने अगले ही ओवर में मोहम्मद मिथुन को 18 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश ने 44 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा चुकी है।
मोहम्मद शमी ने कप्तान मोमिनुल हक को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेरा। मोमिनुल 20 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।
उमेश यादव ने इमरुल कयास को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शहदमान इस्लाम भी 6 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस्लाम सिर्फ 6 रन ही बना सकें।
ईशांत शर्मा और उमेश यादव एक बार फिर भारत को विकेट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में अपने स्पेल का आगाज किया है। बांग्लादेश - 8/1 (3)
मयंक ने शुक्रवार को 330 गेंद में 243 रन की पारी खेली जिससे भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 493 रन बनाकर बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया। पहली पारी में टीम को अब तब 343 रन की बढ़त मिल गई थी, तीसरे दिन की सुबह कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि असफलता के डर को पीछे छोड़ने से उनकी रन बनाने की भूख बढ़ी।
बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि उनकी टीम को भी मौजूदा भारतीय टीम की तरह के सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है जो अब टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत के लिये अपने तेज गेंदबाजों पर भी निर्भर कर सकती है।