युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (संयुक्त रूप से) बन गए हैं। हालांकि, उन्होंने बुमराह से कम मैच खेलकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। चहल ने अब तक 44 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें उन्होंने 8.25 के इकॉनमी और 23.98 के औसत से 59 विकेट लिए हैं। चहल का टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 है। जो उन्होंने एक फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

युजवेंद्र चहल ने अब तक 54 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 5.20 की इकॉनमी और 27.29 के औसत से 92 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 है। वह मैच में दो बार 4 और 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6.66 के इकॉनमी और 20.25 के औसत से 59 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 है। जसप्रीत बुमराह ने 20 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 67 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 4.65 की इकॉनमी और 25.33 के औसत से 108 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 है। वह मैच में 5 बार 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं।

बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान युजवेंद्र चहल खासी चर्चा में हैं। चहल तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में रविंद्र जडेजा के कॉनकशन सब्स्टीट्यूट बने थे। जिसे लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल उठाए थे। जडेजा की जगह उतरे चहल ने पहले टी20 में 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वह दूसरे टी20 में भी खेले।

दूसरे टी20 में उन्होंने एक विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड (संयुक्त रूप से) अपने नाम कर लिया। यही नहीं, तीसरे टी20 में वह जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल में अब तक तीन भारतीय गेंदबाज ही 50 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं। बुमराह और चहल के अलावा यह उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन के नाम है। अश्विन ने 46 मैच में 6.97 की इकॉनमी और 22.94 के औसत से 52 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 है। अश्विन ने 14 फरवरी 2016 को विखाशापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।