भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। वाका में भारतीय टीम ने मंगलवार को अभ्यास शुरू किया। हालांकि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सेशन का हिस्सा नहीं बने। हालांकि यह खिलाड़ी इंट्रा-स्क्वाड मैच में नजर आएंगे।

सबसे पहले पर्थ पहुंचे थे विराट कोहली

m

विराट कोहली सबसे पहले पर्थ पहुंचे थे। वह रविवार को यहां पहुंचे जबकि बाकी टीम और गौतम गंभीर सोमवार को पहुंचे। मंगलवार का ट्रेनिंग सेशन वैक्लपिक था। विराट और बुमराहके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी आराम करने का फैसला किया। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मंगलवार को जमकर अभ्यास किया। विराट, बुमराह और और अश्विन अनिवार्य ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे और इसके बाद वॉर्म अप मैच खेलेंगे।

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने IPL में 6 टीमों से खेल चुके भारतीय को बनाया बल्लेबाजी कोच, बनाए हैं इशान किशन और ग्लेन मैक्सवेल से ज्यादा रन

वाका में वॉर्म मैच खेलेगी टीम इंडिया

वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम वाका में तीन दिन का इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी। यह मैच शुक्रवार से रविवार के बीच खेला जाएगा। यह मैच बंद दरवाजों में होगा। दर्शकों को मैच देखने की अनुमति नहीं होगी। बीसीसीआई ने मैदान को लॉकडाउन रखने की अपील की है। स्टेडियम के बाहर काले रंग के कपड़े और बोर्ड्स लगाए हैं। इस कारण बाहर के लोग भारतीय टीम का अभ्यास भी देख सकते हैं।

भारत ने पिछले दो दौरों पर खेला था अभ्यास मैच

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे और जीत हासिल की थी। 2018-19 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ भारत ने 4 दिवसीय मैच और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध 3 दिवसीय मैच खेला था।

भारत ने दोनों मौकों पर 2-1 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम सीरीज से 10 दिन पहले ही पर्थ पहुंच गई है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टीम से एक दिन पहले पर्थ पहुंचे। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबके साथ पर्थ नहीं गए हैं। उनका पहला टेस्ट मैच खेलना तय नहीं है। वह निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया नहीं गया है।