भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में करीब एक साल गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर स्टीव स्मिथ का अहम विकेट लिया। पंड्या के गेंदबाजी करने से भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंताएं कम हो गई हैं। हालांकि, उनके बॉलिंग करने से ऑस्ट्रेलिया को भी फायदा हुआ। सीमित ओवर फॉर्मट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
फिंच ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे मेरे गेंदबाजों ने भी कुछ तरीके जान लिए हैं। हमें गेंद की रफ्तार को कम करने के लिए हार्दिक से थोड़ा सा ‘ब्लूप्रिंट’ मिल गया है।’ हार्दिक पंड्या की पहले ‘डिलिवरी स्ट्राइड’ ज्यादा साइड की ओर होती थी। रविवार यानी 29 नवंबर के मैच में यह छाती के सामने से दिखी। हार्दिक ने ऐसा अपने शरीर पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए किया है। हार्दिक के गेंदबाजी करने पर इस सीरीज में भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘यह अच्छा है। इससे कप्तान और टीम पर से थोड़ा दबाव कम होता है।’
बता दें कि जब मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ रनों का अंबार लगाने में जुटे थे और भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में सफल नहीं हो पा रहे थे, तब पंड्या ने यह साझेदारी तोड़ी। उन्होने स्मिथ को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया। हार्दिक पंड्या ने करीब एक साल पहले पीठ की सर्जरी कराई थी। 27 साल के पंड्या ने पहले वनडे के बाद कहा था, मैं ‘महत्वपूर्ण’ मैचों में और जब सही समय होगा, तभी गेंदबाजी करूंगा। मैंने शरीर पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए अपने गेंदबाजी एक्शन में थोड़ा बदलाव किया है।
वहीं इस सीरीज के दोनों वनडे में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया कि दूसरे वनडे मैच से पहले उन्हें बहुत तेज चक्कर (वर्टिगो) आ रहे थे। उनका मैच में खेलना निश्चित नहीं लग रहा था। स्मिथ ने बताया कि उन्हें ‘थोड़ी देर तक क्रीज पर भी अच्छा नहीं लग रहा था।’ स्मिथ ने लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मैं नहीं जानता था कि मैं आज खेलूंगा। मुझे सुबह बहुत तेज चक्कर आ रहे थे और मुझे काफी परेशानी हो रही थी।’
स्मिथ ने कहा कि टीम के डॉक्टर लेग गोल्डिंग ने उनका उपचार कर राहत दिलाई। इसके लिए उन्होंने उनके सिर के लिये कई मूवमेंट कराये जो वर्टिगो (बिनाइन पैरोक्सीमल पॉजिशनल वर्टिगो- बीपीपीवी) के उपचार के लिये कराये जाते हैं। कान के अंदर समस्या से बीपीपीवी होता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि डॉक्टर ने सुबह 6 बार मेरे सिर को घुमाने की प्रक्रिया की। जिससे थोड़ा सुधार हुआ। खुश हूं कि मैं एक और अच्छी पारी खेल पाया और टीम की मदद कर पाया।’