India vs Australia 1st test match: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन वापसी की और नाबाद शतक लगा दिया। इस शतक के साथ ही प्रोफेशनल क्रिकेट में उन्होंने 100 शतक भी पूरे कर लिए।
कोहली ने पूरे किए 100 शतक
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में ये कोहली का 30वां शतक रहा तो वहीं प्रोफेशनल क्रिकेट में ये उनका 100वां शतक रहा। आइए आपको बताते हैं किस तरह से उनके 100 शतक पूरे हुए। लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली ने अब तक 54 शतक लगाए हैं तो वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 37 शतक निकले हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 9 शतक लगाए हैं और इन सबको मिलाकर उनके 100 शतक हो जाते हैं।
प्रोफेशनल क्रिकेट में कोहली के शतक
लिस्ट ए में 54 शतक
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 शतक
टी20 क्रिकेट में 9 शतक
कोहली ने की तेंदुलकर की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया और उन्होंने सचिन तेंदुलकर और हर्बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने यहां पर 6-6 शतक लगाए थे। वहीं कोहली ने 7 शतक लगाकर वैली हैमंड की भी बराबरी कर ली जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में 7 शतक लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक (पारी)
9 – जैक हॉब्स (45)
7 – विराट कोहली (27)
7 – वैली हैमंड (35)
6 – हर्बर्ट सटक्लिफ (25)
6 – सचिन तेंदुलकर (38)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
100 – सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
81 – विराट कोहली (603 पारी)
71 – रिकी पोंटिंग (668 पारी)
63 – कुमार संगकारा (666 पारी)
62 – जैक कैलिस (617 पारी)