Ind vs Aus U19: भारत ने न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान पर तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 216 रन पर समेट दिया था। इस आसान टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने मंजोत कालरा की शतकीय पारी के दम 38.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ विश्व कप जिताने वाले विश्व के सबसे युवा कप्तान बन गए। पृथ्वी (18 साल 86 दिन) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श (18 साल 102) को पछाड़ इस फेहरिस्त में शीर्ष पर आ गए हैं।
Join us LIVE on the Bay Oval as we follow India’s celebrations after lifting the #U19CWC trophy! https://t.co/BhpC4lirNe
— ICC (@ICC) February 3, 2018
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें:
1988 – ऑस्ट्रेलिया
1998 – इंग्लैंड
2000 – भारत
2002 – ऑस्ट्रेलिया
2004 – पाकिस्तान<br />2006 – पाकिस्तान
2008 – भारत
2010 – ऑस्ट्रेलिया
2012 – भारत
2014 – साउथ अफ्रीका
2016 – न्यूजीलैंड
2018 – भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता और ‘गुरू’ राहुल द्रविड़ को उनके कोचिंग करियर की सबसे बड़ी कामयाबी से नवाजा। भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर आउट कर दिया। जवाब में भारत ने सिर्फ दो विकेट खोकर 38.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के मनजोत कालरा ने 102 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए, जबकि कप्तान पृथ्वी शॉ और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमान गिल जल्द आउट हो गए थे। भारत ने चौथा खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, जिसके नाम तीन खिताब हैं।
मनजोत अंडर-19 वर्ल्ड कप में फाइनल में शतक जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा ब्रेट विलियमसन (108), स्टीफन पीटर (107), जारद बर्क (100*) और उन्मुक्त चंद (101*) इस लिस्ट में शुमार हैं।