Ind vs Aus U19: भारत ने शनिवार (3 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में 8 विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया है। वह इस विश्व कप को सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम बन गई है। कोई भी टीम अभी तक चार बार अंडर-19 विश्व कप नहीं जीत सकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समीति (सीओए) ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय युवा टीम को ईनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

इसमें सबसे ज्यादा ईनाम टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया है। सीओए ने द्रविड़ को 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख रुपये ईनाम के तौर पर देने का फैसला किया है। टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को ईनाम के तौर पर 20 लाख रुपये मिलेंगे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

108 ब्रेट विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (1988)
107 स्टीफन पीटर, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1998)
100* जारद बर्क, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (2002)
111* उन्मुक्त चंद, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2012)
101* मनजोत कालरा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)

भारत ने सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत बे ओवल मैदान पर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर विश्व कप पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय को 2-2 विकेट मिले।