भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने खूब सुर्खियां बंटोरी है। रिंकू ने मैच फिनिश करने काबिलियत दिखाई है। रायपुर में चौथे टी20 मैच में वह 9वें ओवर में ही बल्लेबाजी करने आ गए। तब टीम का स्कोर 8.1 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन था। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे। रिंकू पहली बार ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह दबाव में नहीं आए।

रिंकू सिंह ने 29 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इनमें से एक छक्का 100 मीटर का था। चौथे टी20 में जितेश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 गेंद पर 35 रन बनाए। यह उनका इस सीरीज में पहला मैच था। मैच के बाद जितेश ने रिंकू से 100 मीटर लंबे छक्के का राज पूछा। रिंकू ने इसका कारण वेट ट्रेनिंग को बताया।

रिंकू सिंह ने क्या कहा?

रिंकू ने कहा, ” कुछ नहीं। आपको पता है मैं आपके साथ ही जिम करता हूं। अच्छा खाना खाता हूं। मुझे वेट उठाने का बड़ा शौक है तो अंदर से नेचुरल पावर है मेरे अंदर।” रिंकू और जितेश के बीच 5वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदार हुई। इस साझेदारी के बदौलत भारत 174 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा।

रिंकू सिंह ने 99 की औसत से बनाए रन

रिंकू सिंह ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 4 मैच की 3 पारियों में उन्होंने 99 की औसत से 99 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 190.38 का रहा है। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। रिंकू ने 9 मैच की 5 पारियों में 87 की औसत से 174 रन बनाए हैं। उन्होंने सिर्फ 88 गेंद का सामना किया है। उन्होंने 16 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।