भारतीय टीम को अगले महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह तैयार है क्योंकि वह 2016 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीता है। पैट कमिंस ने सीरीज शुरू होने से पहले ही माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है। कमिंस ने सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि उनके खिलाड़ी भारत में खेले या ऑस्ट्रेलिया में, वह कभी पिच को लेकर शिकायत नहीं करते हैं।
पिच को लेकर कमिंस का बयान
पैट कमिंस द ग्रेड क्रिकेटर को इंटरव्यू दे रहे थे। वहां उन्होंने इशारों-इशारों में यह बात कह दी कि भारतीय पिच स्पिनर्स के मुफीद होती है। उनसे जब पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा बस चले तो मैं वैसी पिच बनवाऊं जैसी आपके पीछे की झाड़ियां हैं।’
भारतीय पिचों पर साधा निशाना
पैट कमिंस ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘मेरा बस नहीं चलता है तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होगा। पिछले कुछ सीजन में पिच शानदार रही है। ऐसा लगता है कि कि अगर किसी ने शतक लगाया है तो यह बहुत कमाल की बात है। हालांकि मेरे करियर की शुरुआत में ट्रैक बहुत फ्लैट होते थे।’
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तारीफ की
कमिंस ने कहा कि भारत में स्पिनर्स के मुफीद पिच होती है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शिकायत नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि बॉल और गेंद के बीच बैलेंस होगा। मैं भारतीय स्पिन पिचों की बात करूं तो भी मुझे लगता है कि पिछले दौरे पर हमें दिल्ली में जीत हासिल करनी चाहिए थी। हालांकि हमारे खिलाड़ी ऐसी चीजों की शिकायत नहीं करते हैं।’
भरपाई करने को तैयार पैट कमिंस
कमिंस ने कुछ दिन पहले रोहित को चेतवानी भी दी थी और कहा था कि उनकी टीम गाबा की हार का बदला चुकाने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ पिछले कुछ सालों में टेस्ट सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही है, लेकिन अब उन सीरीज को समय हो चुका है। हम उस प्रदर्शन से आगे निकल आए है। गाबा में मैच आखिरी सेशन तक पहुंच गया था और हमारी किस्मत खराब थी कि हम उस मैच हार गए। उस सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अब भी खेलेंगे और हम उसकी भरपाई करने उतरेंगे।’