भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दो टेस्ट मैच में रनों के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल भी वापसी के लिए बेताब हैं और अब तैयार हैं। भारतीय फैंस को एक बार फिर से उन्हें रन बनाते हुए देखने का मौका मिल सकता है। भारतीय नेट्स से फैंस को खुशखबरी मिली है।
यशस्वी जायसवाल तीन बार बने स्टार्क का शिकार
ब्रिस्बेन टेस्ट में यशस्वी जायसवाल चार बनाकर स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए। वह दो ही गेंद खेल पाए थे। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में स्टार्क ने उन्हें गोल्डन डक किया था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी स्टार्क ने उन्हें गोल्ड डक किया था। जायसवाल अब एक और बार मिचेल स्टार्क को मौका नहीं देना चाहते।
यशस्वी जायसवाल ने किया खास सेशन
पत्रकार और ब्रॉडकास्टर भरत सुदेंशरन ने मंगलवार को तस्वीर शेयर करके जायसवाल के खास प्रैक्टिस सेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिस सेशन खत्म होने से पहले जायसवाल ने खास सेशन किया। इस सेशन में उन्होंने बाएं हाथ के थ्रो डाउन का अभ्यास किया। वह अपनी कमजोरी को दूर करना चाहते हैं। देखकर साफ था कि वह मिचेल स्टार्क की गेंदों के लिए अच्छी तैयारी चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि एक बार फिर वह स्टार्क का शिकार बने।
जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी लेकिन फिर फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा ने जायसवाल का समर्थन किया और कहा, ‘‘जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है। वह पहले ही दिखा चुका है कि वह क्या करने में सक्षम है। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और जब आपके पास उसके जैसा खिलाड़ी हो तो आप उसकी मानसिकता में बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।’’
रोहित ने कहा, ‘‘उसे जितना संभव हो उतना खुलकर खेलने दें तथा उसकी बल्लेबाजी को लेकर बहुत अधिक विचार करके उस पर अतिरिक्त बोझ नहीं बनने दें। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर समझ रखता है और उसने अभी तक इसी तरह से क्रिकेट खेली है।’’
