भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाना है। भारत सीरीज में पहले ही 2-1 की लीड बना चुका है, ऐेसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला ड्रॉ करवाने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। भारत सीरीज को यहां से गंवा नहीं सकता। टीम इंडिया ने अंतिम टेस्ट के लिए 13 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें लोकेश राहुल को एक बार फिर मौका दिया है। हालांकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम से बाहर रखना फैंस को रास नहीं आ रहा है। ईशांत शर्मा इस टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में 11 शिकार कर चुके हैं।

राहुल इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में फैंस ने टीम चयन को लेकर मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली। यहां तक कि ये भी कह डाला कि “राहुल से ज्यादा रन तो ईशांत ही बना लेता।”

सिडनी में पारंपरिक रूप से स्पिनरों को मदद मिलती रही है और भारत को मलाल होगा कि अश्विन एडीलेड में पहले टेस्ट के दौरान पेट की मांसपेशियों में आए  खिंचाव से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाईं पसलियों में परेशानी के कारण इशांत भी टीम से बाहर किए गए हैं क्योंकि टीम प्रबंधन उन्हें इस मुकाबले में खिलाकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। अश्विन चोट के कारण मौजूदा दौरे पर पर्थ में दूसरे टेस्ट और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में नहीं खेले पाए थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के दौरान भी ग्रोइन की चोट का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम (13 सदस्यीय): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।