भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाना है। भारत सीरीज में पहले ही 2-1 की लीड बना चुका है, ऐेसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला ड्रॉ करवाने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। भारत सीरीज को यहां से गंवा नहीं सकता। टीम इंडिया ने अंतिम टेस्ट के लिए 13 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें लोकेश राहुल को एक बार फिर मौका दिया है। हालांकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम से बाहर रखना फैंस को रास नहीं आ रहा है। ईशांत शर्मा इस टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में 11 शिकार कर चुके हैं।
राहुल इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में फैंस ने टीम चयन को लेकर मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली। यहां तक कि ये भी कह डाला कि “राहुल से ज्यादा रन तो ईशांत ही बना लेता।”
What’s this???
KL itna favourite kyu hai team management ka?
And where is Ishant, injured?#AUSvIND #INDvAUS https://t.co/3HoXI3FVLL— Roshan Verma (@iRoshan_Rv) January 2, 2019
Surprised to see Pandya missing. Ishant ran out of gas after 3 tests perhaps, he’s the oldest pacer in the pack. Return of KL will mean Vihari back at 6 which is fair. If Ash isnt 100% on match day, then it shouldn’t be risked and Kuldeep should get in. #AUSvIND
— Mr X (@halfvolleys) January 2, 2019
Ishant Sharma??
— sAi SrINIvAs juGGe (@Jugge9429) January 2, 2019
Where is ishant ? he would have scored more runs than kl rahul
— arvind (@arvind_1352) January 2, 2019
Was Ishant carrying an injury? Why drop him otherwise??
And if he’s dropped, I’d rather have had Hardik in the team, not Umesh, tbh. 😐 https://t.co/tVkL0AcIU5
— Soham S Bidyadhar (@SohamTheRed) January 2, 2019
सिडनी में पारंपरिक रूप से स्पिनरों को मदद मिलती रही है और भारत को मलाल होगा कि अश्विन एडीलेड में पहले टेस्ट के दौरान पेट की मांसपेशियों में आए खिंचाव से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाईं पसलियों में परेशानी के कारण इशांत भी टीम से बाहर किए गए हैं क्योंकि टीम प्रबंधन उन्हें इस मुकाबले में खिलाकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। अश्विन चोट के कारण मौजूदा दौरे पर पर्थ में दूसरे टेस्ट और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में नहीं खेले पाए थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के दौरान भी ग्रोइन की चोट का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम (13 सदस्यीय): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।