ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी महज 3 ही रन बना सकी। इसी के साथ भारत के लिए सलामी जोड़ी को लेकर परेशानी फिर से उबर गई। हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि पृथ्वी शॉ तीसरे नहीं, बल्कि दूसरे ही टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टखने की चोट से तेजी से उबर रहे हैं। पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी को पर कुछ फैसला लिया जा सकता है।
शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो चैनल ‘सेन रेडियो’ से कहा, “पृथ्वी का चोटिल होना दुखद है, लेकिन अच्छी बात यह है कि उनकी चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। हम भी चाहते हैं कि वह खेलें। उन्होंने चलना शुरू कर दिया है। अगर उन्होंने अगले सप्ताह तक दौड़ना शुरू कर दिया तो हमारे लिए यह अच्छा संकेत होगा।”
19 वर्षीय पृथ्वी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ सिडनी में खेले गए अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। कोच ने कहा, “हर खिलाड़ी अलग तरह से चोट से उबरता है। वह अभी युवा हैं और वह जल्दी फिट हो सकते है। हम पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के समीप पहुंचने तक उन पर कोई फैसला लेंगे।” पृथ्वी शॉ ने अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले ही मैच में शतक जड़ा था। शॉ अब तक 2 टेस्ट की 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए कुल 237 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट में के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 250 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा कर लिया। भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने रोहित श्र्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर न सिर्फ भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला बल्कि सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर किया।