India Vs Australia 4th Test, Boxing Test, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। दोनों कप्तानों का मानना है कि सीरीज के अभी तक के परिणाम से दोनों टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का पता चलता है लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर चीजें तेजी से बदल सकती हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया में यह पसंदीदा मैदान रहा है जहां उसने 2014 से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड जानें।

ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की; ट्रेविस हेड ने किया यशस्वी जायसवाल का नुकसान, रविंद्र जडेजा शीर्ष पर कायम

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड

भारत का उच्चतम स्कोर2014 में 128.2 ओवर में 465 रन
भारत का न्यूनतम स्कोर1948 में 24.2 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट
भारत की सबसे बड़ी जीत2020 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराना
एमसीजी में भारत का सर्वोच्च स्कोररवीरेंद्र सहवाग द्वारा 195, दिसंबर 2003
सबसे ज्यादा शतक 100अजिंक्य रहाणे और वीनू मांकड़ (2-2 शतक)
सबसे ज्यादा अर्धशतकसचिन तेंदुलकर (पांच टेस्ट में 3 अर्धशतक)
सबसे ज्यादा विकेटजसप्रीत बुमराह (2 टेस्ट मैचों में 15 विकेट)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (पारी)2018 में जसप्रीत बुमराह ने 15.5 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े (मैच)1977 में भागवत चन्द्रशेखर द्वारा 34.1 ओवर में 104 रन देकर 12 विकेट लिए

मेलबर्न में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

खिलाड़ीप्रदर्शन
रिकी पोंटिंग505 रन
मैथ्यू हेडन360 रन
डोनाल्ड ब्रैडमैन316 रन
एलन बॉर्डर312 रन
स्टीव स्मिथ214 रन,

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर449 रन
अजिंक्य रहाणे369 रन
विराट कोहली316 रन
वीरेंद्र सहवाग280 रन
राहुल द्रविड़263 रन

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीप्रदर्शन
वीरेंद्र सहवाग195 रन
विराट कोहली169 रन
अजिंक्य रहाणे147 रन
सुनील गावस्कर118 रन
मोहिंदर अमरनाथ116 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ीप्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह6/33 – 28 दिसंबर, 2018
बीएस चंद्रशेखर6/52
इरापल्ली प्रसन्ना6/141
अनिल कुंबले6/176
कपिल देव5/28

भारत के खिलाफ मेलबर्न में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

खिलाड़ीप्रदर्शन
ग्राहम मैकेंजी7/66 – 1 जनवरी, 1968
पैट कमिंस6/27
ब्रूस रीड6/60
ब्रूस रीड6/66
ब्रेट ली5/47
बेन हिल्फेनहास5/75