भारत ने होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेले गए पांच मैच की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। टी20 इंटरनेशनल में भारत का इस मैदान पर यह पहला मैच था और उसने जीत हासिल की। हालांकि, भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल छह इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने चार जीते हैं, जबकि दो हारे हैं।

अन्य सभी मैच उसने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेले थे। भारत ने होबार्ट में पहली बार 10 दिसंबर 1991 में खेला था। उस वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उसने 21 जनवरी 2000 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेला और उसमें भी 72 रन से हार झेली थी। इसके बाद से भारत ने इस मैदान पर अब तक चार इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

Ranji Trophy: पहले सेंचुरी फिर दोहरा शतक, 4 पारियों में 488 रन; टेस्ट टीम से बाहर किए गए बैटर ने सेलेक्टर्स से पूछा- अब क्या करोगे

होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो मेजबान टीम ने इस मैदान पर करीब सात साल बाद हार (सभी फॉर्मेट) झेली है। ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में आखिरी हार (40 रन) 11 नवंबर 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में झेली थी। उसके बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और तीन में जीत हासिल की।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा कारनामा, होबार्ट में 187 रन चेज कर बनाया खास रिकॉर्ड

एक मैच रद्द हो गया, जबकि दो नवंबर 2025 को भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में टी20 इंटरनेशनल में पहला मैच हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 21 फरवरी 2010 से दो नवंबर 2025 तक 6 मैच खेले हैं। इनमें से उसने पांच में जीत हासिल की है।