चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में भारतीय अॉलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अॉस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनके 83 रन और एमएस धोनी की 79 रनों की पारी की बदौलत भारत ने मेहमान टीम के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा। जब वडोदरा का यह 23 वर्षीय खिलाड़ी मैदान पर आया तो भारत के 87 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उनकी शानदार पारी तो सबने देखी, लेकिन जिस एक चीज पर किसी की निगाह नहीं गई, वह थे उनके दस्ताने यानी ग्लव्ज। आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले हार्दिक इसी टीम के नीले रंग के ग्लव्ज पहनकर मैदान पर आ गए और ताबड़तोड़ रन बरसाए। जब वह आउट होकर पवेलियन लौटे तो भारतीय फैन्स की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने पंड्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि पंड्या रविवार को हुए मैच में मुंबई इंडियन्स के ग्लव्ज पहनकर उतरे थे।
पढ़िए फैन्स के कमेंट्स: @its_tabrez_4u नाम के यूजर ने लिखा, पंड्या ने मुंबई इंडियन्स के नारे के साथ न्याय किया है। दिल से इंडियन, मुंबई इंडियन। MI के गल्वज के साथ वह भारत के लिए खेल रहे हैं। @KunalHasArrived ने लिखा, क्या इसका कोई कारण है कि भारत के लिए खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के ग्लव्ज क्यों पहने हुए हैं? @tulsani_manish ने लिखा, मैं कन्फ्यूज हूं कि कुंग फू पंड्या में जादू है, मुंबई इंडियन्स के ग्लव्ज में या उनके कैरिबियाई हेयर स्टाइल में। @Santosh19121993 ने भी वही सवाल पूछा कि हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियन्स के ग्लव्ज पहनकर क्यों खेल रहे हैं।
https://twitter.com/Cricvids1/status/909374512122052609
Pandya wearing @mipaltan gloves. Dhoni back in Chepauk. Both playing for @BCCI. Unity in diversity. @IPL for the win. #INDvAUS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 17, 2017
https://twitter.com/its_tabrez_4u/status/909363999325556736
https://twitter.com/KunalHasArrived/status/909380083768549377
#INDvAUS I m confused is their a magic in kungfu Pandya or in MI gloves or in Caribbean hair style..
— Manish tulsani (@tulsani_manish) September 17, 2017
Pandya playing with MI gloves.
— Sudhir (@sud_tyagi) September 17, 2017
Why Hardik Pandya is wearing Mumbai Indians Gloves #VIRUPANTI
— Santosh (@Santosh19121993) September 17, 2017
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत ने 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश आ गई और अॉस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मेहमान टीम की पूरी पारी 139 रनों पर सिमट गई और भारत 26 रनों से मैच जीत गया।

